Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सर्दी जुकाम के बाद गला बैठ जाए या खराश हो, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, खुल जाएगा बंद गला-नाक

सर्दी जुकाम के बाद गला बैठ जाए या खराश हो, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, खुल जाएगा बंद गला-नाक

Cold Cough Throat Problem: बारिश में सर्दी जुकाम के बाद अक्सर गला बैठ जाता है या खराश हो जाती है। इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जिससे बंद गला-नाक आसानी से खुल जाएंगे। जानिए गला बैठने पर क्या उपाय करने चाहिए?

Written By: Bharti Singh
Published : Jul 04, 2024 8:21 IST, Updated : Jul 04, 2024 8:21 IST
गला बैठने पर करें ये घरेलू उपाय
Image Source : FREEPIK गला बैठने पर करें ये घरेलू उपाय

बारिश में भीगने से, ठंडा खाने से या फिर एसी में सोने से कई बार गला खराब हो जाता है। सर्दी जुकाम के बाद गला बैठना आम बात है। कई बार जोर से चिल्लाने, खानपान में बदलाव या ज्यादा बोलने से भी गला बैठ जाता है। गला बैठने से आवाज नहीं निकलती, लकिन उससे ज्यादा परेशान होती है गले में खराश होने पर और गले में दर्द होने पर। गला बैठ जाए तो आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर ठीक कर सकते हैं। इससे गले का इंफेक्शन भी दूर हो जाएगा और आपको काफी आराम भी मिलेगा। जानिए गला बैठने पर क्या घरेलू उपाय करके ठीक किया जा सकता है?

गला बैठ जाए तो कर लें ये आसान घरेलू उपाय

  1. नमक वाले पानी के गरारे- सर्दी जुकाम होने पर आपको गरारे जरूर करने चाहिए। इससे कफ ढ़ीला होता है और जुकाम में राहत मिलती है। गले की खराश दूर करने के लिए नमक के पानी से गरारे करें। हल्के गर्म पानी में थोड़ा नमक डालें और फिर इस पानी से अच्छी तरह 5 मिनट तक गरारे करें।

  2. अदरक चबा लें- अदरक खाने से भी सर्दी में आराम मिलेगा और गले की खराश कम होगी। अदरक में ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो गले की खराश को तुरंत दूर करते है। आप चाहें तो अदरक की चाय, अदरक वाला दूध या फिर अदरक के छोटे-छोटे मुंह में रखकर चबा सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

  3. दालचीनी और शहद- मसाले में इस्तेमाल होने वाली दालचीनी और उसमें शहद मिलाकर खाने से गले में आराम मिलता है। दालचीनी में ऐसे गुण होते हैं जिससे गले की खराश दूर होती है। इसके लिए दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच शहद मिला चाट लें। इससे कुछ देर तक पानी न पिएं।

  4. काली मिर्च- काली मिर्च बरसात के मौसम में जरूर खाएं। इससे गले की खराश, सर्दी और जुकाम में आराम मिलेगा। इसके लिए 1 चम्मच काली मिर्च के पाउडर में 1 चम्मच शहद मिला खा लें। ये दोनों चीजें कोल्ड और कफ में राहत पहुंचाएंगी। इससे बैठा हुआ गला खुल जाएगा।

  5. सेब का सिरका- अगर गला बैठ जाए तो सेब का सिरका भी असरदार घरेलू उपाय साबित हो सकता है। इसके लिए  1 गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें 1 चम्मच सेब का सिरका मिला दें। इस पानी से सुबह शाम गरारे करें। आपके बैठे हुए गले में काफी आराम पड़ेगा।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement