Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. होली खेलने से पहले अस्थमा के मरीज बरतें ये सावधानी, नहीं रहेगा अटैक पड़ने का खतरा

होली खेलने से पहले अस्थमा के मरीज बरतें ये सावधानी, नहीं रहेगा अटैक पड़ने का खतरा

रंगों के साथ खेलते समय शरीर, त्वचा और बालों पर गहरा असर पड़ सकता है। अस्थमा के मरीजों को इस दौरान ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 29, 2021 6:30 IST
holi 2021
Image Source : INSTAGRAM/SAYAN_DUTTA2002 होली 2021 

होली के दिन सभी लोकर जमकर रंग खेलते हैं। लेकिन कई बार यही रंग आपके लिए परेशानी का सबब भी बन जाते हैं। सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे। पर ये बात सच है कि रंग आपके शरीर, त्वचा और बालों पर गहरा असर छोड़ जाते हैं। इसके अलावा रंगों में मौजूद हानिकारक तत्वों से स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। अस्थमा फेफड़ों की ऐसी बीमारी होती है जिसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होती है। होली के रंग अगर अनजाने में अस्थमा से पीड़ित किसी मरीज के मुंह में चले जाएं, तो उसे अस्थमा अटैक आ सकता है।

इसके अलावा होली के एक दिन पहले होलिका दहन से सांस के मरीजों में खतरा और बढ़ जाता है। दरअसल, आसपास के समुदाय और समाज के लोग अलाव जलाने एक साथ जुटते हैं। इससे बहुत सारा धुआं और हवा में राख उड़ती है, ये छोटे-छोटे धुएं के कण फेफड़ों में जाकर मरीज का सांस लेना मुश्किल कर देते हैं। इसी वजह है कि रंग खेलते समय अस्थमा के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत होती है। आज हम आपको बताएंगे 7 बातें जिन्हें ध्यान में रखकर अस्थमा के मरीज भी होली को हैप्पी और सेफ बना सकते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार दूध के साथ बिल्कुल भी न खाएं ये चीजें, हो सकता है हानिकारक

होली खेलने से पहले अस्थमा के मरीज इन 7 बातों पर दें खास ध्यान 

सूखे रंगों से दूर रहें 

होली के दिन गुलाल सबसे ज्यादा खेला जाता है। लेकिन, अस्थमा के मरीजों के लिए ये घातक हो सकता है। इसलिए, ध्यान रखें कि आप पर कोई सूखा रंग ना डालें। क्योंकि सूखे रंग में मौजूद कण हवा में काफी वक्त तक तैरते हैं। ये आपके फेफड़ों में जा सकते हैं और आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें

अगर आप होली खेलना ही चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल रंगों के बजाय नेचुरल कलर्स का उपयोग करें। हालांकि, इनके प्रयोग से भी अस्थमा का डर बना रहता है, लेकिन केमिकल वाले रंगों के मुकाबले ये कम नुकसानदायक होते हैं।

सुबह खाली पेट ऐसे करें गुड़ और जीरे का सेवन, मोटापे से लेकर हाई ब्लड प्रेशर होगा कम

इनहेलर को पास रखें 

अस्थमा के मरीजों को होली खेलते समय जोश में आकर आपना इनहेलर पास रखना नहीं भूलना चाहिए। ऐसा करने से आपको सिंथेटिक रंगों के कारण होने वाली बेचैनी से बचने में मदद मिलेगी। हालांकि, ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लें।

बच्चों का रखें खास ध्यान 

होली के रंग अस्थमा से पीड़ित बच्चों को बहुत जल्दी अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे को अस्थमा है, तो उसका ध्यान रखें। माता-पिता की जिम्मेदारी है कि होली खेलने के दौरान अपने बच्चे के आसपास ही बने रहें। ध्यान दें कि वह सूखे रंगों के संपर्क में ना आने पाएं।

संतुलित आहार लें

किसी तरह की सांस की समस्या से बचने के लिए संतुलित आहार खाएं। यह अस्थमा के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा फोर्टिफाइड दूध, संतरे का रस और अंडे जैसे विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें। इनसे शरीर में आने वाली सूजन को रोका जा सकता है।

शराब से बना लें दूरी 

शराब पीने से बचें। ये कुछ लोगों को बहुत जल्दी अटैक की तरफ ले जा सकती है। साथ ही तनाव और चिंता करने से भी बचना चाहिए। दमा वाले व्यक्ति को मानसिक रूप से बहुत ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए।

तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें

होली खेलते वक्त आपकी सांस फूलने लगे या बेचैनी का अहसास हो, तो घरेलू उपचारों को करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बीमारी के बारे में और भी बहुत कुछ जानने के लिए अस्थमा मेगा गाइड जरूर देखें।

स्कार्फ का इस्तेमाल करें

होलिका दहन के दौरान हमेशा मुंह पर स्कार्फ या नाक को ढंकने वाला मास्क पहनें। ये सांस के प्रदूषकों को कम करने में मदद करेगा। जब अलाव जलाया जा रहा हो, तो इसके पास जाने से बचें। क्योंकि इसमें से निकलने वाली गर्मी आपको बेचैन कर सकती है। जब धुआं कम हो जाए, तब ही अनुष्ठान करना आपके लिए सही है।

Swiggy ने किया फ्री-वैक्सीनेशन का ऐलान, 2 लाख डिलीवरी पार्टनर्स को लगेगा कोरोना का टीका

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

Weight Loss Tips: वजन घटाने में कारगर है ये Cucumber Diet Plan, जल्द दिखेगा असर

सोनम कपूर ने बताया वेट लॉस का जबरदस्त तरीका, एवोकाडो और टमाटर से बना है ये स्नैक

इन चीजों के सेवन के तुरंत बाद नहीं पीना चाहिए पानी, हो सकते हैं बड़े नुकसान

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement