Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. High Cholesterol: सेहत और दिल को दुरुस्त करती है ये चटनी, खाएं और कोलेस्ट्रॉल घटाएं

High Cholesterol: सेहत और दिल को दुरुस्त करती है ये चटनी, खाएं और कोलेस्ट्रॉल घटाएं

अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं और अपना दिल स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसी चटनी की रेसिपी बताने वाले हैं जिसे खाकर आप अपना कोलेस्ट्रॉल घटा सकते हैं।

Written By: Jyoti Jaiswal @@TheJyotiJaiswal
Published : Jul 08, 2022 17:54 IST, Updated : Jul 08, 2022 18:59 IST
लहसुन की चटनी के फायदे
Image Source : INDIA TV लहसुन की चटनी के फायदे

हमारे पारंपरिक भोजन में लहसुन की अहम भूमिका है, हमारी दादी-नानी हमेशा हमें लहसुन की चटनी और खाली बेट लहसुन खाने पर जोर डालती हैं, और हमारा पारंपरिक ज्ञान ज्यादातर स्टडीज में साबित हो चुका है। आज हम आपको लहसुन की एक ऐसी चटनी बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं जिसे खाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं। आपका कोलेस्ट्रॉल तो कम होगा ही सर्दी जुकाम से भी आपको राहत मिलेगी।

सबसे पहले लहसुन की पत्तियों को अच्छे से धो लीजिए, 4-5 हरी मिर्च और अदरक कुतरकर इसे लहसुन की पत्तियों के साथ सिलबट्टे पर पीस लीजिए। अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाइए और तेल गरम करिए। इस तेल में जीरा-राई और लाल मिर्च छौंककर पेस्ट डाल दीजिए, थोड़ी देर पकने के बाद लहसुन की तीखी चटनी तैयार है। इस चटनी को मक्के की रोटी से खाएं तो बहुत अच्छा लगेगा। आप इसे दाल-चावल के साथ भी खा सकते हैं।

लहसुन की चटनी बनाने की रेसिपी

लहसुन की चटनी के फायदे

Image Source : INDIA TV
लहसुन की चटनी के फायदे

कमाल का पेनकिलर है अदरक, माइग्रेन, आर्थराइटिस और पीरियड्स के दर्द से यूं मिल सकता है छुटकारा

लहसुन की पत्ती की चटनी क्यों है इतनी फायदेमंद

लहसुन की चटनी के फायदे

Image Source : INDIA TV
लहसुन की चटनी के फायदे

साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट दीपक आचार्य के मुताबिक लहसुन की पत्तियों में एलिसिन और सल्फर पाया जाता है। जो आपके शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को हटाता है, आपका दिल भी स्वस्थ रखता है। इजिप्टियन, बेबीलोनियन, ग्रीक्स, रोमन्स से लेकर चायनीज़ और हिंदुस्तानी पारंपरिक ज्ञान में लहसुन की पत्तियों के गुणों की चर्चा होती रही है। इसके सल्फर कंपाउंड पेट में उतरते ही शरीर के तमाम हिस्सों तक पहुंचकर अपना काम करने लगते हैं।

खाने के तुरंत बाद करते हैं ये गलतियां, तो हो जाएं सतर्क, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

लहसुन की चटनी के फायदे

Image Source : INDIA TV
लहसुन की चटनी के फायदे

2 दिन लगातार दिन में 2 बार इस चटनी को खा लेंगे तो आपकी सर्दी ठीक हो जाएगी। 'Preventing the common cold with a garlic supplement: a double-blind, placebo-controlled survey' वैज्ञानिक जोसलिंग का ये रिसर्च वर्क 'एडवांस थेरपेयूटिक्स' जर्नल में सन 2001 में छपा था। इस क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर बताया गया कि आमतौर पर सर्दी 5 दिनों तक चलती है लेकिन सर्दी से त्रस्त रोगियों को लहसुन सप्लीमेंट देने के बाद 70% लोगों में सर्दी महज 1.5 दिन रही। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

ये भी पढ़िए

Mulberry leaves for Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है शहतूत की पत्‍तियां, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

फल, सब्जियों से हमारे शरीर में घुस चुका है घातक लेड, सिर्फ 2 कली लहसुन खाकर दूर करें 100 परेशानियां

Weight Loss : अब बढ़ता हुआ वजन आसानी से होगा कम, जानिए 5 खास उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail