ओट्स कब खाना चाहिए: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें ओट्स (Oats) खाना पसंद नहीं है। तो, आपको अपने इस रवैए में बदलाव करना चाहिए। क्योंकि ओट्स में कई प्रकार के फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो कि कई बीमारियों को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये वर्कआउट करने वाले लोगों और हेल्दी मांसपेशियों वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है। इसके अलावा कई ऐसी बीमारियां भी हैं जिनमें ओट्स का सेवन (Which health conditions do oats help protect against) फायदेमंद हो सकता है।
इन 4 बीमारियों में खाएं ओट्स-Diseases in which eating oats is beneficial in hindi
1. दिल की बीमारियों में ओट्स-Oats for heart health
अमेरिकन जर्नल ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन में प्रकाशित एक शोध बताती है कि ओट्स दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ओट्स बहुत ही फायदेमंद है। दरअसल, ओट्स में घुलनशील फाइबर होता है जो कि कोरोनरी हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। इसे खाने से उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल या ट्राइग्लिसराइड को कम करने में मदद मिलती है, जिससे आप हाई कोलेस्ट्रॉल के शिकार नहीं होते।
रह-रह कर पेशाब में जलन और कमर के निचले हिस्से में दर्द से हैं परेशान? हो सकते हैं किडनी की इस बीमारी का संकेत
2. डायबिटीज में ओट्स-Oats for diabetes
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में शुगर के मेटाबोलिज्म का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में ओट्स का फाइबर शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करता है और इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। साथ ही इससे शुगर स्पाइक नहीं बढ़ता और फास्टिंग ब्लड शुगर भी सही रहता है।
3. बवासीर में ओट्स-Oats for Piles
बवासीर में ओट्स का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, ये पेट की मेटाबोलिक गतिविधियों को बढ़ाता है और बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है। इससे पेट साफ होने के साथ मल त्याग को बढ़ावा मिलता है और बवासीर के लक्षणों में कमी आती है।
चीनी से ज्यादा फायदेमंद है नमक के साथ दही का सेवन, जानें सेहत के लिए इसके खास फायदे
4. हाई बीपी में-Oats for high bp
अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित शोध बताता है कि ओट्स हाई फाइबर से भरपूर है जो कि कोलेस्ट्रॉल कम करके हाई बीपी की समस्या में मददगार हो सकता है। साथ ही ये बीपी की समस्या से बचाता है और दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है। तो, इन तमाम समस्याओं से बचे रहने के लिए ओट्स खाएं।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)