Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बिना ऑपरेशन हर्निया का हो सकता है इलाज, बाबा रामदेव से जानें कैसे करें योग-आयुर्वेद से इस बीमारी की छुट्टी

बिना ऑपरेशन हर्निया का हो सकता है इलाज, बाबा रामदेव से जानें कैसे करें योग-आयुर्वेद से इस बीमारी की छुट्टी

आमतौर पर हर्निया का इलाज सर्जरी ही बताते हैं लेकिन योगगुरू स्वामी रामदेव कहते हैं कि योग-आयुर्वेद से भी हर्निया की छुट्टी हो सकती है कैसे चलिए ये उन्ही से जानते हैं.

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Poonam Yadav Published on: April 28, 2024 11:46 IST
बाबा रामदेव से जानें हर्निया का इलाज- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL बाबा रामदेव से जानें हर्निया का इलाज

आजकल जो गर्मी पड़ रही है उसे देखते हुए तो घर में चलने वाले पंखे किसी वरदान से कम नहीं लगते लेकिन अब तो ज़मीन इस कदर तप रही है कि लोगों का पंखे-कूलर से भी काम नहीं चल रहा.ऐसे मौसम में तो AC की ठंडी हवा में ही सुकून मिलता है दिन में काम करना तो छोड़िए बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें इस मौसम में AC के बिना नींद भी नहीं आती। बेशक एयर कंडीशन रूम, कार, ऑफिस गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचाते हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लगातार AC की हवा में रहना कई बीमारियों का खतरा पैदा कर देता है जो लोग एयर कंडीशन के addict हो गए हैं ज़रा सा पसीना निकलना उन्हें गंवारा नहीं वो गौर से सुने findings कहती है कि हर वक्त AC की आदत ज्वाइंट पेन, लो ब्लड प्रेशर, खराब ब्लड सर्कुलेशन, हर वक्त थकान, ड्राई स्किन जैसी परेशानियों की वजह बन सकती है। इतना ही नहीं इससे मोटापा भी बढ़ता है क्योंकि  AC में रहने से शरीर की कम कैलोरी बर्न होती हैं इसके अलावा पसीने के जरिए टॉक्सिंस बाहर नहीं निकलते और बॉडी में गंदगी इकट्ठा हो जाती है। 

नतीजा शरीर के अंदर और बाहर फैट जमता है अच्छी डाइट लेने के बावजूद मोटापा बढ़ने लगता है जो कई रोगों की वजह बनता है ऐसे ही कई रोगों में से एक है हर्निया जो जानलेवा तो नहीं है लेकिन एक बार हो जाए तो ज़िंदगी दर्द से भर जाती है।  जब पेट की मसल्स कमज़ोर हो जाती हैं तो कई बार कोई इंटरनल ऑर्गन या आंत अपनी जगह से खिसककर मांसपेशियों से बाहर निकल आता हैं इसी को हर्निया कहते है। वैसे तो ये बीमारी ज़्यादातर पेट में होती है लेकिन ये नाभि के नीचे जांघ के उपरी हिस्से और कमर में भी हो सकती है। आमतौर पर हर्निया का इलाज सर्जरी ही बताते हैं लेकिन योगगुरू स्वामी रामदेव कहते हैं कि योग-आयुर्वेद से भी हर्निया की छुट्टी हो सकती है कैसे चलिए ये उन्ही से जानते हैं

हर्निया में कारगर योग

  • मंडूकासन
  • शशकासन
  • वक्रासन 
  • गोमुखासन

हर्निया में प्राणायाम - धीरे-धीरे करें

  • अनुलोम विलोम
  • कपालभाति
  • भस्त्रिका

हर्निया में कारगर काढ़ा 

  • अमरुद का पत्ता
  • आम का पत्ता
  • पुनर्नवा 
  • भूमि आंवला
  • मकोय
  • आंवला
  • बहेड़ा
  • हरड़

हर्निया में रामबाण 

  • व्हीट ग्रास
  • एलोवेरा
  • लौकी का जूस 

हर्निया में रामबाण 

  • अजवाइन का अर्क
  • पुदीने का रस 
  • सेब का सिरका

मोटापा घटाएं 

  • अदरक-नींबू की चाय पीएं
  • रात में 1 चम्मच त्रिफला गर्म पानी से लें

मोटापा घटाएं - 

  • 3-6 ग्राम दालचीनी
  • 200 ग्राम पानी में उबालें
  • 1 चम्मच शहद मिलाकर पीएं
  • कब्ज़ की छुट्टी 
  • सौंफ और मिश्री चबाएं
  • जीरा,धनिया,सौंफ का पानी लें
  • खाने के बाद अदरक खाएं

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement