Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Herbal Tooth Powder: मुंह से आने वाली बदबू को दूर भगाने के लिए बनाएं ये हर्बल पाउडर, दांत के कीड़ों का भी होगा सफाया

Herbal Tooth Powder: मुंह से आने वाली बदबू को दूर भगाने के लिए बनाएं ये हर्बल पाउडर, दांत के कीड़ों का भी होगा सफाया

Herbal Tooth Powder: अगर दांतों में कीड़े पड़ जाएँ या मुंह से बहुत ज़्यादा बदबू आए तो आप हर्बल टूथ पाउडर बनाकर इस समस्या से निपट सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: September 18, 2022 20:01 IST
Herbal Tooth Powder:- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Herbal Tooth Powder:

Highlights

  • दांतों में कैविटी लगने से बहुत ज़्यादा दर्द होता है।
  • दांत सड़ने से मुंह से बदबू भी आने लगती है ।
  • हर्बल टूथ पाउडर दांतों की सभी समस्या को करेगा दूर।

Herbal Tooth Powder: दांत हमारे शरीर का बेहद ज़रूरी हिस्सा है। दांतों की सही ढंग से देखभाल न करने पर उसमें कीड़े लग जाते हैं। कैविटी होने पर दांत काले और अंदर से खोखले हो जाते हैं और फिर मुहं से भयंकर बदबू आने लगती है। जिसकी वजह से लोग अक्सर शर्मिंदा होते हैं। समय रहते अगर कैविटी का इलाज न किया जाए तो दांत सड़ भी सकते हैं। आज हम इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आपको ऐसे हर्बल पाउडर के बारे में बताते हैं, जिसे आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं। 

ऐसे बनाएं हर्बल पाउडर

दांतों को मजबूत बाने के लिए और सड़न से छुटकारा पाने के लिए आप सूखी नीम की पत्तियों का पाउडर, दालचीनी पाउडर, लौंग का पाउडर और मुलेठी का पाउडर बराबर मात्रा में लें। इन सभी पाउडर को आपस में मिक्स कर दें, आपका टूथ हर्बल पाउडर तैयार है। अब रोज़ाना सुबह शाम टूथ ब्रश पर इस पाउडर को लगाकर आप दांतों की सफाई करें। ऐसा करने से आपके दांतों का सड़ना रुक जाएगा। यह पाउडर आपको दांतों से जमे हुए पायरिया को निकालने में मदद करता है और साथ ही ये पाउडर मुंह से आने वाले बदबू को पूरी तरह दूर करता है। इससे दांतों की सड़न से छुटकारा मिलता है और जमा हुआ पायरिया निकलने में मदद मिलती है। 

Chirata Benefits: चिरायता के सेवन से डायबटीज़ सहित ये गंभीर बीमारियां होंगी अंडर कंट्रोल, ऐसे करें इस्तेमाल 

Diabetes Tips: ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करेगा बस एक खीरा, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

Teeth Care

Image Source : FREEPIK
Teeth Care

ये उपाय भी हैं बहुत असरदार 

  1. अपने टूथपेस्ट में दालचीनी का तेल डालकर उससे ब्रश करें।। ऐसा करने से मुंह की बदबू और दांतों की सड़न दूर हो जाती है। 
  2. लौंग के तेल को टूथपेस्ट में डालकर दांत साफ कर सकते हैं। यह दांतों के सड़न को रोकता है। 
  3. मुंह में थोड़ा नारियल डालकर इधर-उधर घुमाएं और फिर कुल्ला कर दें। ऐसा करने से भी दांतों में कैविटी नहीं बनती।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

ये भी पढ़ें - 

Yoga Tips: कोरोना के बाद देश में हेल्थ क्राइसिस जैसे हालात, स्वामी रामदेव से जानिए स्वस्थ रहने के उपाय

Diabetes: ब्लड शुगर नहीं हो रहा है काबू? डायबिटीज के मरीज इस तरह करें अंजीर का सेवन

Yoga Asanas For Healthy Life: इन योगा को रोज़ाना करने से डायबिटीज सहित मोटापा होगा कम, ये समस्याएं भी होंगी दूर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement