गर्मी में हाइपरटेंशन के मरीज रहें ज्यादा सावधान, इस वजह से बढ़ने लगता है ब्लड प्रेशर
गर्मी में हाइपरटेंशन के मरीज रहें ज्यादा सावधान, इस वजह से बढ़ने लगता है ब्लड प्रेशर
तपती गर्मी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज की समस्या और बढ़ा सकती है। कम पानी पीने से खून गाढ़ा होने लगता है जिससे ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। जानिए गर्मी में बीपी को कैसे कंट्रोल करें और हाइपरटेंशन के मरीज क्या उपाय करें?
भारत के लोगों की औसत उम्र धीरे धीरे बढ़ रही है। मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में छपी रिपोर्ट से पता चला है कि शतायु होने के पीछे जेनेटिक फेक्टर्स का रोल अहम है। स्टडी में 85 साल से उपर और 18 से 49 साल के युवाओं के सैंपल लिए गए। रिसर्च में साइंटिस्ट्स ने ओल्ड एज ग्रुप में 11 तरह के जेनेटिक वेरिएंट्स की पहचान की, जो ना सिर्फ लंबी उम्र देते हैं बल्कि बुजुर्गों के लिए सुरक्षा कवच का काम भी करते हैं। इनमें से एक वेरिएंट तो जापान, जर्मनी, फ्रांस के लोगों में भी मिल चुका है। जहां 100 साल तक जीने का रेशियो ज्यादा है।
भले ही हमें अच्छे जीन मिले हों, लेकिन खराब लाइफस्टाइल के साथ बुरी आदतें नहीं छोड़ेंगे तो आने वाली जेनरेशन को तोहफे में कई जेनेटिक बीमारियों मिलेंगी। ऐसी ही एक बीमारी है हाइपरटेंशन, जो तेजी से लोगों को परेशान कर रही है। पूरी दुनिया के 128 करोड़ से ज्यादा हाई बीपी के मरीज हैं जिसमें से करीब 46% पेशेंट अपनी बीमारी से ही अंजान हैं। अगर वक्त रहते हाई बीपी कंट्रोल ना हो तो ब्रेन स्ट्रोक आ सकता है, हार्ट-किडनी फेल हो सकते हैं।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है हाइपरटेंशन के पेशेंट और ज़्यादा सावधान रहें, क्योंकि गर्मी में पानी की कमी शरीर के अंदर खून गाढ़ा कर देती है। जिससे ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। स्वामी रामदेव से जानते हैं योगिक आयुर्वेदिक उपाय से बीपी को कैसे कंट्रोल करें?
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन