खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से हार्ट रिलेटेड बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप भी जानलेवा बीमारियों से अपनी सेहत का बचाव करना चाहते हैं तो आपको अपनी हार्ट हेल्थ का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके हार्ट में भी जलन महसूस होती है तो समय रहते कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपना लीजिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
पहला उपाय- 1mg वेबसाइट के मुताबिक कोकोनट वॉटर को अपनी डाइट में शामिल करने से आप हार्टबर्न की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।
दूसरा उपाय- आंवले का रस, मिश्री और भुने हुए जीरे को अच्छी तरह से मिक्स करके पीना भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप सुबह या फिर शाम में इस ड्रिंक को पी सकते हैं।
तीसरा उपाय- हार्ट में जलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में चने के सत्तू को घोलकर पी सकते हैं।
चौथा उपाय- संतरे के रस में थोड़ा सा भुना हुआ जीरा और सेंधा नमक मिक्स कर पीना भी आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
पांचवां उपाय- अगर आप चाहें तो गाजर के रस में शहद को अच्छी तरह से मिलाकर भी पी सकते हैं। इस नेचुरल ड्रिंक की मदद से हार्टबर्न की समस्या छूमंतर हो सकती है।
अगर आप इस तरह की आयुर्वेदिक ड्रिंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएंगे तो आपकी हार्ट हेल्थ के साथ-साथ आपकी गट हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
ये भी पढ़ें:
आफत बना बारिश का गंदा पानी, डेंगू-मलेरिया समेत बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा, योग करेगा बचाव
एक दिन में अचानक से कैसे बढ़ सकता है वजन? इसके पीछे छिपी हो सकती है ये एक वजह
हर समय महसूस होती रहती है एनर्जी की कमी, कहीं आपके शरीर में भी इस विटामिन की डेफिशिएंसी तो नहीं?