Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Heart Attack symptoms: दिल का दौरा पड़ने के पहले ही हो जाएं सावधान, इन लक्षणों से करें पहचान

Heart Attack symptoms: दिल का दौरा पड़ने के पहले ही हो जाएं सावधान, इन लक्षणों से करें पहचान

Prevention of Heart Attack: इन दिनों आए दिन कम उम्र में लोगों की हार्ट अटैक से जान जाने की खबरें सामने आती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हमें यह पता हो कि दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर कैसे संकेत देता है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Aug 23, 2022 14:25 IST, Updated : Aug 24, 2022 14:30 IST
Health
Image Source : INDIA TV Health

Highlights

  • हार्ट अटैक के पहले शरीर देता है संकेत
  • जानिए क्या हैं दिल का दौरा पड़ने से पहले के लक्षण

Heart Attack Symptoms: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), सिंगर केके (Singer KK) और अब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का निधन। तीनों सेलेब्रिटीज की मौत की वजह रही हार्ट अटैक। ऐसी खबरें आए दिन सामने आ रही हैं कि किसी जवान शख्स का अचानक हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। ये खबरें हमें अंदर तक हिलाकर रख देती हैं, दिल (Heart) का ऐसे अचानक रुक जाना हमें कुछ समझ नहीं आता। लेकिन ऐसा नहीं है कि शरीर हमें पहले से इसके इशारे नहीं देता। आपको भी हार्ट अटैक (Heart Attack) के इन शारीरिक लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए। 

आखिर हार्ट अटैक में होता क्या है?

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि आखिर हार्ट अटैक में हमारे शरीर में ऐसा क्या होता है कि दिल काम करना बंद कर देता है। तो आपको बता दें कि किसी भी इंसान को हार्ट अटैक उस समय आता है जब उसके दिल में खून का बहाव कम हो जाए या रुक जाए। ऐसे में कई बार कोरोनरी धमनियां (दिल को ब्लड की सप्लाई करने वाली वाहिकाएं) में कोलेस्ट्रॉल और फैट जमा हो जाना सबसे कॉमन वजह है। 

Yoga for diabetes: सेहत पर भी करें निवेश, स्वामी रामदेव से जानिए डायबिटीज से मुक्ति पानी के उपाय

ये हैं हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं जिनसे इसे समय से पहले ही पहचाना और ठीक किया जा सकता है। जिनमें से कुछ ये हैं...

  • सीने में दर्द
  • जबड़े या दांत में दर्द
  • सांस लेने में समस्या
  • पसीना आना
  • गैस बनना
  • चक्कर आना
  • सिर घूमना
  • बेचैनी महसूस होना 
  • जी मचलाना

तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क 

अगर आपको कभी भी ऐसा कोई लक्षण अपने शरीर में या आसपास किसी में नजर आता है, तो उसे नजरअंदाज ना करके फौरन डॉक्टर के पास  ले जाना चाहिए। 

Heart Disease: युवाओं के दिल पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा, स्वामी रामदेव से जानिए बचने के उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement