Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. अगर आप भी हैं चाऊमीन लवर तो आज से बना लें दूरी, वरना बैड कोलेस्ट्रॉल सहित घेर लेंगीं ये बीमारियां

अगर आप भी हैं चाऊमीन लवर तो आज से बना लें दूरी, वरना बैड कोलेस्ट्रॉल सहित घेर लेंगीं ये बीमारियां

इन दिनों देश मे फास्ट फूड खाने का क्रेज़ बढ़ है और उसमें सबसे ज्यादा लोग चाऊमीन खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस चाउमीन को आप बड़े चाव से खाते हैं वो आपके लिए किसी जहर से कम नहीं है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: April 13, 2023 19:38 IST
side effects of eating chinese,- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK side effects of eating chinese,

हमारे देश में चाउमीन को लोग बेहद चाव से खाते हैं। यह व्यंजन बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई पसंद करता है। इन दिनों देश मे फास्ट फूड खाने का क्रेज़ बढ़ है और उसमें सबसे ज्यादा लोग चाऊमीन खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस चाउमीन को आप बड़े चाव से खाते हैं वो आपके लिए किसी जहर से कम नहीं है। चलिए हम आपको बताते हैं कि चाऊमीन खाने से आपकी सेहत पर कैसा असर पड़ता है।

  1. पेट दर्द की समस्या: मैदा कभी भी सेहत के लिए लाभदायक नहीं हो सकता। चाऊमीन मैदे की बनी होती है और इसलिए इसे खाने से पेट से जुड़ी कई समस्या हो सकती है। मैदा पेट में चिपक जाती है जिससे पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती हैं। 
  2. पाचन तंत्र को बनाए कमजोर: चाइनीज पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे आपको गैस, अपच, त्वचा विकार और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चाउमीन में इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों की मात्रा के कारण आपको अतिसार, पेट में दर्द या अन्य संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
  3. हड्डियों को बनाए कमजोर: चाउमीन हड्डियों के लिए काफी नुकानदायक होता है। इससे बनाने में जो अजीनोमोटो इस्तेमाल होता है वह आपकी हड्डियों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
  4. ब्लड प्रेशर बढ़ाए: चाउमीन में उच्च मात्रा में सोडियम होता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है और लंबे समय तक सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कम से कम करें।
  5. अपच: चाउमीन में तेल बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होता है जो अपच का कारण बन सकता है। अपच में भूख लगना, बदहजमी, पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 
  6. वजन बढ़ता है: चाउमीन में उच्च मात्रा में कैलोरी होती है जो वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। साथ ही ज़्यादा चाउमीन खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ने लगता है। अधिक कैलोरी का सेवन करने से लोगों में ओबेसिटी, डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
  7. स्किन से जुड़ी बीमारी: चाउमीन में अधिक मात्रा में सोडियम और तेल होते हैं, जो त्वचा को सूखा बना सकते हैं।
  8. बढ़ जाती है कैंसर की संभावना: चाउमीन में उपयोग किए जाने वाले तेल में अधिक मात्रा में ट्रांस फैट हो सकता है, जो आपको अल्सर, कैंसर और अन्य अनुभव संबंधी समस्याओं के लिए विषाक्त कर सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप चाउमीन को नियमित रूप से खाएं और अधिक से अधिक स्वस्थ भोजन का सेवन करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले)

जोड़ों में जमे प्यूरिन को पेशाब के ज़रिए बाहर निकालने में इस फल का नहीं है कोई मुकाबला, सेवन करते ही यूरिक एसिड होगा कंट्रोल

एसिडिटी ने हालत कर दी है पस्त? जीरा और अजवाइन का करें सेवन, आधा चम्मच खाते ही समस्या होगी जड़ से खत्म

लाख कोशिशों के बाद भी दिनभर घेरे रहता है आलस, तो एनर्जी से भरपूर इन फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement