Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Health Tips: चोट लग जाने के बाद नहीं बंद हो रहा है खून तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Health Tips: चोट लग जाने के बाद नहीं बंद हो रहा है खून तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

कुछ काम करने के दौरान, चलने-दौड़ने, चाकू से कुछ काटने या फिर सड़क दुर्घटना में चोट लग जाती जिससे खून निकलने लगता है। दिक्कत तो तब होती है जब कुछ लोगों में ये खून बहना बंद नहीं होता है।

Written by: India TV Health Desk
Published on: August 03, 2021 19:12 IST
photos- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लगातार बहते खून को इन तरीकों से रोकें

कुछ काम करने के दौरान, चलने-दौड़ने, चाकू से कुछ काटने या फिर सड़क दुर्घटना में कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें चोट लग जाती जिससे खून निकलने लगता है। दिक्कत तो तब होती है जब कुछ लोगों में ये खून बहना बंद नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आपका खून बहना बंद हो जाएगा और आपका दर्द भी कम हो जाएगा।

हल्दी

हल्दी घाव को जल्दी भरने का काम करती है। जहां पर चोट लगी हो वहां पर हल्दी लगा लें ये ब्लड को रोकने में मदद करता है।

थायराइड के मरीज बिल्कुल भी ना करें इन 5 चीजों का सेवन, बढ़ सकती है समस्या

बर्फ

खून को राकने के लिए बर्फ सबसे आसान तरीका है। बर्फ लगाने से भी खून बहना बंद होता है। यदि चाकू या किसी चीज से भी आपका हाथ कट गया है, बच्चों को चोट लगी हो तो बर्फ लगाएं। चोट वाली जगह पर बर्फ रगड़ ले। बर्फ रगड़ने से खून बहना जल्दी बंद हो जाएगा और दर्द से भी राहत मिलेगी।

टी-बैग्स

चाय में टैनिन तत्व होता है, जो ब्लड क्लॉट बनाता है। टी-बैग को चोट वाली जगह पर लगाएं इसे खून बहना बंद हो सकता है। इसको हल्के से घाव वाली जगह पर 10 मिनट तक दबा कर रखें। खून बहना रुक जाएगा।

फिटकरी

फिटकरी खून को रोकने में काफी मदद करती है। ये आसानी से आपको किराना की दुकानों पर मिल जाएगी। सबसे पहले फिटकरी को पानी में भिगोएं फिर घाव वाले जगह पर इसे दबा कर रखें। ऐसा करने से खून का बहना बंद हो जाएगा।

डायबिटीज के मरीज ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये फूड्स, हमेशा कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

 त्वचा पर कहीं भी कट-छिल गया है, तो उस भाग पर दबाव डालें। दबाव अपनी उंगलियों से सीधा ना डालें, इससे इंफेक्शन हो सकता है। सबसे पहले पट्टी बांधें या बैंडेड लगाएं। अब ऊपर से अपनी उंगलियों से दबाव डालें। ध्यान रहे कि पट्टी टाइट से बंधी हो। इससे खून का थक्का जल्दी बनता है। पांच मिनट में खून बहना बंद  हो सकता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement