कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जहां एक ओर रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी और वैक्सीनेशन से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बरकरार बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि आप कोरोना नियमों का ठीक ढंग से ख्याल रखें। वहीं दूसरी ओर की लोगों को कोविड-19 से जुड़ी फेक खबरों का भी सामना करना पड़ रहा है। आप भी सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों से भ्रमित न हों, बल्कि फैक्ट को एक बार चेक जरूर करें।