Health Tips: प्रकृति हमें वो सब कुछ देती है, जो हम चाहते हैं। इसी के अंदर तमाम तरह के सुख और सुविधाएं उपलब्ध है। ऐसे ही स्वस्थ्य जीवन के लिए भी प्रकृति का साथ बेहद जरूरी है। अगर आपके पास समय की कमी है तो बस कुछ देर नंगे पांव घास वाले पार्क में टहलें। घास पर चलने से अनेकों फायदे मिलते हैं। इस बात का खुलासा एक रिसर्च में भी हुआ है। जर्नल ऑफ इनवायरोनमेंट एंड पब्लिक हेल्थ की एक स्टडी के मुताबिक, आज लोग सबसे खराब समय में रह रहें हैं क्योंकि पर्यावरण से उनका जुड़ाव बिल्कुल नहीं है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि धरती के इलेक्ट्रोन से अगर व्यक्ति जुड़ जाएं तो उनके जीवन में कई तरह के मनोवैज्ञानिक बदलाव आते हैं।
घास पर नंगे पांव चलने के फायदे
मिलेगी मानसिक शांति
सुबह-सुबह हरी घास पर नंगे पांव से चलने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। कई रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हो चुका है।
नींद में नहीं आएगा खलल
आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति खराब नींद से जूझ रहा है। ऐसे में आप भी सुकून की नींद लेने चाहते हैं तो आज से ही हरी घास पर नंगे पांव चलना शुरू कर दें। हर दिन कम से कम आधा घंटा घास पर जरूर टहलें।
दिल रहेगा सेहतमंद
हर दिन घास पर नंगे पांव चलने से दिल को काफी फायदा मिलता है। घास पर चलने से हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है।
आंखों के लिए भी है अच्छा
नंगे पांव घास पर चलने से आंखें भी सेहतमंद रहती है। बताया जाता है कि घास पर चलने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।
ये भी पढ़ें:
Uric Acid: यूरिक एसिड का लेवल कम करने के लिए अपनाएं ये नुस्खें, किचन में मिलेगा सामान
(डिस्कलेमर: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)