Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. PM Modi In Kashi: कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देने के हैं बेहतरीन फायदे

PM Modi In Kashi: कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देने के हैं बेहतरीन फायदे

क्या आप जानते हैं ति कमर तक जल में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने और जाप करने के बेहतरीन लाभ भी है? आइए जानते हैं इसके फायदे

Written by: India TV Health Desk
Updated : December 13, 2021 14:14 IST
PM MODI IN KASHI
Image Source : TWITTER/@THEOFFICIALYOGS PM MODI IN KASHI

Highlights

  • सूर्य को अर्घ्य देने से मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ
  • जल में खड़े होकर अर्घ्य देने से होगी इम्यूनिटी मजबूत

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वे काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।  इसके बाद पीएम मोदी ने ललिता घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। यहां से पीएम जल लेकर बाबा दरबार में पहुंचें। 

केसरिया बाना पहने हाथों में रुद्राक्ष और गंगा में डुबकी लगाते हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आ गई हैं। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि कमर तक जल में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने और जाप करने के बेहतरीन लाभ भी है। 

सूर्य संपूर्ण ब्रह्मांड को ऊर्जा प्रदान करता है। सूर्य को जल देने के साथ जाप करने के कई फायदे हैं। 

ब्लड प्रेशर रहेगा नॉर्मल, बस डाइट में शामिल करें ये चीजें

इम्यूनिटी होती है मजबूत

माना जाता है सुबह के समय सूर्य को जल चढ़ाते समय किरणों के रंग संतुलित हो जाते हैं और इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती हैं। सूर्य की किरणों के कारण हमारे शरीर पर अंदर या बाहर चिपके विषैले तत्व बाहर हो जाते हैं। इससे शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है। 

ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल
जब हमारा शरीर जल के संपर्क में रहता है तो शरीर के सभी अंगों में ब्लड प्रेशर ठीक ढंग से होने लगता है, जिससे आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। 

TWITTER/ANI

Image Source : TWITTER/ANI
PM MODI IN KASHI

हार्ट रहेगा हेल्दी
पानी में थोड़ी देर खड़े रहने और सूर्य को अर्घ्य करने से आपका हार्ट भी मजबूत बनेगा

हर रोज करें 40 मिनट योग, डायबिटीज, बीपी जैसी लाइफस्टाइल डिजीज से रहेंगे कोसों दूर

आंखे होगी हेल्दी
रोजाना सुबह पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाने से आपकी आंखे भी हेल्दी रहेगी। 

त्वचा रोग
अगर आपको किसी भी तरह का स्किन संबंधी समस्या हैं तो जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। इससे आपको स्किन संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगा। क्योंकि नदीं के जल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो स्किन को बैक्टीरिया से मुक्त करने में मदद करते हैं। वहीं सूर्य की किरणों से निकलने वाली सुरक्षित विकिरण त्वचा में मौजूद फंगल और बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन को दूर करने में मदद करती हैं।

तनाव मुक्त करें
आज के समय में डिप्रेशन एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। लेकिन आप चाहे तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए रोजाना कमर तक जल में खड़े होकर जाप कर सकते हैं। इससे आपके पैर से लेकर सिर तक में खून का प्रवाह नॉर्मल रहेगा। इसके साथ ही आपके दिमाग को शीतलता मिलती हैं जिससे आपको तनावमुक्त रहते हैं। 

 

Latest Health News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement