Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सिर के दर्द को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

सिर के दर्द को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार

सिरदर्द होना सामान्य नहीं है, ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आपको बार-बार या लगातार सिर दर्द जैसा महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 28, 2023 23:49 IST, Updated : Mar 28, 2023 23:49 IST
s symptom of a brain tumor
Image Source : FREEPIK symptom of a brain tumor

कई बार हमें सिरदर्द होता है और हम इसे सामान्य सिरदर्द समझकर इसका इलाज नहीं करवाते हैं। बस एक गोली खाकर निश्चिंत हो जाते हैं कि सिरदर्द ही तो है। लेकिन, कई बार हमारी यह लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। हो सकता है कि यह सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर हो। दिमाग की कोशिकाओं में गांठ बन जाने को ही ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। बिना कैंसर वाले ट्यूमर को ‘लाइट ब्रेन ट्यूमर’कहा जाता है। धीरे-धीरे यह जानलेवा कैंसर में बदल सकता है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान करके इलाज करने से किसी भी गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण वयस्कों में अलग और बच्चों में अलग होते हैं:

वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

  1. लगातार सिरदर्द होना
  2. गंभीर रूप से तेज़ सिरदर्द होना 
  3. आंखों से धुंधला दिखाई देना 
  4. दौरा पड़ना
  5. याददाश्त कमज़ोर होना
  6. उल्टी और मतली जैसा होना
  7. सूंघने और स्वाद लेने में कमी महसूस होना
  8. बोलने में परेशानी होना
  9. हाथों और पैरों में झनझनाहट जैसा महसूस होना

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण:

  1. बार-बार प्यास लगना
  2. बार-बार पेशाब आना
  3. सिर की स्थिति का असामान्य होना
  4. संतुलन बनाने में परेशानी होना

ध्यान दें कि ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द होना एक सामान्य समस्या है। इसलिए, इसे नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

ज्यादा स्ट्रेस खराब कर सकता है आपकी दिल की सेहत, स्वामी रामदेव से जानें इसे हेल्दी रखने के उपाय

किशमिश का पानी इन लोगों के लिए है अमृत समान, रोज़ाना खाली पेट पीने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement