हाल में ही 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों से इस बात का दावा किया था कि कोरोना हवा से फैल सकता है। इस दावे को उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) को पत्र लिखकर पेश किया था। इसके साथ रही वैज्ञानिकों ने अपने पत्र में संगठन क द्वारा बनाए गए दिशा -निर्देशों को बदलने की भी मांग की है। जिसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जानिए इनके बारे में विस्तार से।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव का इस बारे में कहना है कि हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से पहले कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण नाक और मुंह से फैलता है। इसके अलावा संक्रमित जगह को छुने से फैलता है।
डब्ल्यूएचओ ने माना- कोरोनावायरस के हवा से फैलने के सबूत हैं, जानिए यह कैसे डालेगा शरीर पर प्रभाव
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी लेटेस्ट गाइडलाइन में इस बात की आशंका जताई है कि कुछ जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के द्वारा फैल रहा है। जिसमें भीड़ वाली जगह, रेस्टोरेंट और फिटनेस क्लास नें एरोसोल ट्रांसमिशन की बात कही गई है। इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति किसी बंद कमरें में लंबे समय तक रहता हैं तो उस कमरे हवा के प्रवाह के अनुसार कोरोना फैल सकता है। इसलिए अब हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।
कोरोना वायरस के नए लक्षण, बुखार और सिरदर्द से पहले हो सकती है ये समस्या
एयरबोर्न कोरोना से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगंठन की नई गाइड लाइन्स
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- रेस्टोरेंट, मॉल या फिर फिटनेस क्लास से जितना हो सके उतनी दूरी बनाएं।
- वेंटिलेशन को अच्छी सुविधा वाली जगह पर शिफ्ट करें।
- बाहर जाते समय या फिर संक्रमित हैं तो हमेशा मास्क पहनकर रहें।
- सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन करें।
- कम से कम 20 सेकंड साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं।
- संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरा बना कर रखें।
बुजुर्ग हैं कोरोना के सबसे बड़े शिकार, ये 7 चीजें खिलाकर मजबूत कीजिए इनकी इम्यूनिटी
कोरोना के बाद चीन में फैला ब्यूबोनिक प्लेग, जानिए इस जानलेवा बीमारी के बारे में सबकुछ
कोरोना को हवा में ही पकड़कर मार सकता है ये एयर फिल्टर, वैज्ञानिकों से जानें कैसे करता है ये काम