Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हर बीमारी से आपको बचाकर रखेगा ये इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक काढ़ा, बनाने में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट

हर बीमारी से आपको बचाकर रखेगा ये इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक काढ़ा, बनाने में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट

शरीर की मजबूती बनाए रखने के लिए आपको किसी दवाई की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको एक आयुर्वेदिक ड्रिंक बनानी है और उसे रोजाना सुबह उठते ही पी लेना है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 31, 2020 14:19 IST
Ayurvedic Kadha
Image Source : INSTAGRAM/ANUJKITCHEN Ayurvedic Kadha 

शरीर को अगर किसी भी बीमारी से बचाए रखना है तो जरूरी है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना। शरीर की मजबूती बनाए रखने के लिए आपको किसी दवाई की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको एक आयुर्वेदिक ड्रिंक बनानी है और उसे रोजाना सुबह उठते ही पी लेना है। इस ड्रिंक से न केवल आपके शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होगी बल्कि शरीर कई रोगों से मुकाबला भी कर पाएगा। जानें क्या है ये आयुर्वेदिक काढ़ा और इसे घर पर किन चीजों के साथ मिलाकर बना सकते हैं। 

काढ़ा बनाने के लिए जरूरी चीजें

हल्दी की एक गांठ
एक टुकड़ा अदरक का
काली मिर्च और लौंग 4 से 5
दालचीनी एक टुकड़ा
गिलोय का पत्ता
तुलसी के पत्ते 4-5

मुनक्का
नींबू का रस
शहद या गुड़

काढ़ा बनाने की विधि- सबसे पहले इमामदस्ते में हल्दी की एक गांठ, एक टुकड़ा अदरक का, काली मिर्च और लौंग 4 से 5 और दालचीनी एक टुकड़ा डाल दें। अब इसे कूटें। दूसरी तरफ गैस पर करीब डेढ़ गिलास पानी को पैन में डालकर धीमी आंच पर चढ़ा दें। पानी जैसे ही गर्म हो जाए तो उसमें ये कुटी हुई चीजें डाल दें। 

अब इस पानी में गिलोय के दो पत्तों को पानी से धोएं और तोड़ कर इसी पानी में डालें। इसके बाद 4-5 तुलसी की पत्तियां, आधा चम्मच सौंफ, 10-12 मुनक्के डालकर अच्छे से खौलाएं। जब डेढ़ गिलास पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर गिलास में कर लें। जब से हल्का गुनगुना हो तो इसमें नींबू का रस डालकर पी लें। अगर ऐसे पीने में आपको दिक्कत हो रही है तो इसमें थोड़ा शहद या फिर गुड़ भी मिला सकते हैं। इस काढ़े को रोजाना पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होगी। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

अगर आप भी रोजाना चाव से खाते हैं दही के साथ प्याज, आज ही छोड़ दें सेहत के लिए है खतरनाक

सोने के एक घंटे पहले करें इस ड्रिंक का सेवन, देखें कैसे बटर की तरह पिघलेगी चर्बी

रोजाना सुबह गाजर का जूस पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ मिलेंगे ये अनगिनत फायदे

डाइटिंग के दौरान भूल कर भी न खाएं ये पांच चीजें, वरना पूरी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

पेट की चर्बी घटाने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करेगा प्याज का रस, बस खाली पेट रोजाना पीएं इस तरह

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement