Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्या आप भी चाहती हैं मलाइका अरोड़ा जैसी सुपरफिट बॉडी? तो सुबह मेथी और जीरा से बने इस ड्रिंक का सेवन करें शुरू

क्या आप भी चाहती हैं मलाइका अरोड़ा जैसी सुपरफिट बॉडी? तो सुबह मेथी और जीरा से बने इस ड्रिंक का सेवन करें शुरू

अगर आप मलाइका अरोड़ा की तरह सुपरफिट बॉडी पाना चाहती हैं तो उनकी तरह आप भी जीरा और मेथी से बने वेट लॉस ड्रिंक पीने की शुरुआत करें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: January 06, 2023 22:20 IST
Malaika Arora fitness drink - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Malaika Arora fitness drink

बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। फिटनेस के मामले में 49 की उम्र में भी मलाइका यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। उनकी फिटनेस रूटीन के बारे में हर कोई जानना चाहता है। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की जिसमें वो मेथी और जीरा से बना ड्रिंक पीती दिखीं। अपने इंस्टा पेज पर यह स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘’मैं अपने दिन की शुरुआत रात में भिगाए हुए मेथी, जीरा और अजवाइन के पानी से करती  हूँ।’’ आपको बता दें जीरा और मेथी के इस पानी को रोजाना खाली पेट पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होगा, जिससे आपका वजन तेजी से घटेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए मलाइका अरोड़ा का वेट लॉस वॉटर बनाने की विधि लेकर आए हैं। 

Malaika Arora starts her morning with this Drink

Image Source : INSTAGRAM
Malaika Arora starts her morning with this Drink

वेट लॉस वॉटर बनाने के लिए सामग्री-

  1. मेथी दाना (आधा चम्मच)
  2. जीरा (आधा चम्मच)
  3. अजवाइन (आधा चम्मच)
  4. पानी 2 गिलास 

यह वॉटर बनाने की विधि?

यह वट लॉस वाटर रेसिपी बनाना बहुत आसान है। आप सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें फिर आप इसमें मेथी दाना, जीरा और अजवाइन को डालें। अब इसमें 2 गिलास पानी डालकर पूरी रात भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को आधा होने तक बॉईल करें। अब यह वॉटर तैयार है। इस पानी को गिलास में छानकर अब गर्मागर्म पीएं।  

डॉक्टर से जानें हेयर रिमूविंग मेथड के लिए पार्लर जाना क्यों है खतरनाक?

इसे पीने से होने वाले लाभ

इस पानी के सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होने लगता है। जिससे आपका वजन आसानी से कम होने लगेगा। इसे पीने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है। इस पानी के सेवन से हड्डियों और जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है। इस पानी से पेट में गैस नहीं बनती और पेट की कई समस्याओं में आराम मिलता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

ठीक होने के बाद भी दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर, लक्षण पहचान ऐसे करें अपना बचाव

ट्रेडमिल पर वॉक करते समय फिर गई एक व्यक्ति की जान, अगर आप हैं 40 के पार तो ज़रूर रखें इन बातों का ध्यान

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement