गैस, एसिडिटी, पेट में जलन और खट्टी डकार, बन सकती है अल्सर कोलाइटिस का कारण, स्वामी रामदेव से जानें इलाज
गैस, एसिडिटी, पेट में जलन और खट्टी डकार, बन सकती है अल्सर कोलाइटिस का कारण, स्वामी रामदेव से जानें इलाज
Ulcer IBS Colitis: लंबे वक्त तक गैस एसिडिटी और पेट खराब रहना अल्सर का कारण बन सकता है। स्वामी रामदेव से जानिए अल्सर कोलाइटिस के बचने के लिए क्या करें। आयुर्वेद में इसका क्या इलाज है?
अंग्रेजी का एक शब्द है ''OUT'', इस शब्द के साथ मिलकर कई नए शब्द बने, जैसे- आउट ऑफ ऑर्डर, आउट ऑफ माइंड, आउट ऑफ कंट्रोल। ये 'आउट' जहां भी आता है। निगेटिविटी लेकर आता है। फिर चाहे सेहत की बात ही क्यों न हो। खाने-पीने में जरा सी लापरवाही से डायजेशन आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है। ये हालात लगातार बने रहे तो शरीर का पूरा सिस्टम जाम हो जाता है। इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है और फिर शरीर पर तमाम तरह की एलर्जी हावी होने लगती हैं।
अब दूध को ही ले लीजिए। सेहत के लिहाज से ये अमृत है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये तब विष साबित होता है। जब उनका शरीर इसे पचाने वाले एंजाइम्स नहीं बना पाता। जिससे डायरिया, इनडायजेशन, गैस, पेट में मरोड़ जैसी दिक्कतें शुरु हो जाती हैं। सिर्फ दूध ही नहीं लोगों को खाने की तमाम चीजों से एलर्जी होती है। कुछ लोगों को गेहूं, दाल, तेल, सब्जी, अंडा, मीट और मछली से एलर्जी होती है। ये वक्त रहते कंट्रोल ना हो तो अल्सर IBS कोलाइटिस जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। स्वामी रामदेव से जानते हैं फूड प्वॉइजनिंग और तमाम तरह की एलर्जी को कैसे दूर किया जाए?
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन