Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो तो आजाएं ये 3 घरेलू उपचार, सूजन समेत दर्द को कम करने में मददगार

पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो तो आजाएं ये 3 घरेलू उपचार, सूजन समेत दर्द को कम करने में मददगार

fungal infection in nails: पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करें? ऐसे में आप घरेलू उपचार का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि कारगर तरीके से काम करते हैं। क्या जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Jan 21, 2024 17:41 IST, Updated : Jan 21, 2024 17:41 IST
fungal infection
Image Source : SOCIAL fungal infection

fungal infection in nails: पैरों में फंगल इंफेक्शन की समस्या सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशान करती है। कई बार लोग खुजली और दर्द से परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल किया जाए तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है। दरअसल, पैरों में फंगल इंफेक्शन के पीछे एक बड़ा कारण पैरों में पानी लगना और लगातार गीलेपन के कारण खुजली होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गंदे मोजों का पहना भी पैरों में फंगल इंफेक्शन ( fungal infection in nails of foot) की वजह बन सकता है। ऐसी स्थिति में आप इन घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं।

पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करें-Remedies for fungal infection of foot

1. नीम का तेल लगाएं

पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो तो आपको नीम का तेल लगाना चाहिए। ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि फंगल इंफेक्शन को कम करता है और स्किन की समस्याओं में कमी लाता है। पैरों की इस समस्या में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि नीम के तेल को पैरों में लगाएं। ये काम दिन में दो से तीन बार करें।   

neem oil

Image Source : SOCIAL
neem oil

Powefood: हाई बीपी समेत इन 4 रोगों में खाएं काली किशमिश, जानें सेवन का सही समय और तरीका

2. एप्पल साइडर विनगेर से पांव धोएं

एप्पल साइडर विनगेर से आप अपने पांव धो सकते हैं। दरअसल, एप्पल साइडर विनेगर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और इनसे पैरों को धोना इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये दर्द और सूजन में भी कमी लाता है। तो, रात को सोने से पहले और नहाते समय एप्पल साइडर विनगेर से पांव धोएं। 

इन 4 लक्षणों से चलेगा पता! जो खाना आप खा रहे हैं कहीं वो पचने की जगह सड़ तो नहीं रहा?

3. लौंग का तेल लगाएं

लौंग का तेल लगाना पैरों के फंगल इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। ये एंटीबैक्टीरिल गुणों से भरपूर है जो कि इंफेक्शन की समस्या को कम कर सकता है। ये बैक्टीरिया या फंगस को बढ़ने से रोकता है और इसकी वजह से होने वाले जलन और खुजली को कम करता है। इस प्रकार से आप पैरों में फंगल इन्फेक्शन को कम करने के लिए इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement