Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. गर्मी में बार-बार पेट खराब हो तो क्या करें? घरेलू उपाय, जो झटपट इस समस्या से दिलाएंगे छुटकारा

गर्मी में बार-बार पेट खराब हो तो क्या करें? घरेलू उपाय, जो झटपट इस समस्या से दिलाएंगे छुटकारा

क्या आपका पेट भी गर्मियों में ज्यादातर खराब रहता है? अगर हां, तो आपको भी दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में जान लेना चाहिए। यकीन मानिए आपकी समस्या छूमंतर हो जाएगी।

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: August 25, 2024 7:00 IST
Home remedies for upset stomach- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Home remedies for upset stomach

गर्मियों में अक्सर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। यही वजह है कि गर्मियों में तला-भुना या फिर बाहर का खाना खाने से मना किया जाता है। अगर गर्मियों में आपका पेट भी खराब हो जाता है तो आपको कुछ चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करके देखना चाहिए। आपको बता दें कि दादी-नानी के जमाने से इन नेचुरल चीजों को पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

फायदेमंद साबित होगी सौंफ

सौंफ आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। एक गिलास पानी में एक स्पून सौंफ डालकर इस पानी को अच्छी तरह से बॉइल कर लीजिए। इस पानी को छानकर पीने से आप पेट से जुड़ी समस्याओं को अलविदा कह सकते हैं। सौंफ के पानी में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके डाइजेशन को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।

खा सकते हैं दही

अगर आपका पेट खराब है तो आप दही भी खा सकते हैं। पेट खराब होने पर अक्सर दही का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दिन में खाना खाने के बाद दही खाएं और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। दही में प्रोबायोटिक्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो आपकी गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।

डाइट में शामिल कर सकते हैं अदरक

एक गिलास पानी में एक अदरक का टुकड़ा डालकर पानी को अच्छी तरह से बॉइल कर लीजिए। अगर आपका पेट खराब है तो आपको इस पानी को छानकर इसमें शहद एड कर पी जाना है। अदरक में पाए जाने वाले एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरिय गुण आपके डाइजेशन को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। अदरक पेट दर्द, गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement