Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Foods For Cleansing Lungs: फेफड़ों को नेचुरल तरीके से साफ रखना है तो करें इन 5 फूड का सेवन

Foods For Cleansing Lungs: फेफड़ों को नेचुरल तरीके से साफ रखना है तो करें इन 5 फूड का सेवन

अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आपके फेफड़े साफ नहीं हैं तो हम आपको ऐसी डाइट और फूड के बारे में बताएंगे जिसे खाने के बाद आपके फेफड़े स्वस्थ हो जाएंगे।

Written by: India TV Health Desk
Updated : June 04, 2021 20:57 IST
Foods For Cleansing Lungs- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Foods For Cleansing Lungs

Food To Eat To Cleanse Lungs: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच फेफड़ों की सफाई बहुत जरूरी है, अगर आपका फेफड़ा मजबूत होगा तभी आप कोरोना वायरस से बच पाएंगे, या फिर अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आपके फेफड़े साफ नहीं हैं तो हम आपको ऐसी डाइट और फूड के बारे में बताएंगे जिसे खाने के बाद आपके फेफड़े स्वस्थ हो जाएंगे। 

कमर के निचले हिस्से में दर्द और अकड़न से राहत पाने के लिए अपनाएं नैचुरल उपाय

नेचुरल तरीके से कैसे साफ करें फेफड़ा- How To Clean Your Lungs Naturally

फेफड़ों को साफ करने में फूड्स काफी योगदान देते हैं, अगर आप हेल्दी फूड खाएंगे और ऐसे फूड खाएंगे जो फेफड़ों के लिए अच्छे हैं तो आपके फेफड़े साफ भी रहेंगे और मजबूत भी।

एसिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए ऐसे करें मेथी का सेवन, जानिए अन्य घरेलू नुस्खे

काली मिर्च

काली मिर्च में विटामिन सी पाया जाता है, काली मिर्च लंबे समय तक फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। हृदय में जमे विषाक्त को हटाने के लिए काली मिर्च बेहद गुणी मानी जाती है। इसलिए काली मिर्च का सेवन करें। चाहे  चाय या काढ़ा में डालें या फिर सलाद में छिड़कें और सब्जियों में इसका इस्तेमाल करें।

सेब

फेफड़ों को स्वस्थ रखने में सेब का भी महत्व है। सेब फाइबर का स्रोत है और इसमें कैलरी भी कम होती है। इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड श्वसन प्रणाली को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। सेब फेफड़ों को साफ रखने में भी मदद करता है। इसलिए हर रोज एक सेब जरूर खाएं।

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को अधिक खतरा, स्वामी रामदेव से जानें कैसे रखें लंग्स-हार्ट को हेल्दी

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो फेफड़ों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों फेफड़ों की क्लीजिंग करती हैं। इसलिए अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियों को जरूर रखें। इसके अलावा ब्रोकली, फूलगोभी को भी खाएं।

लहसुन

फेफड़ों को साफ करने में लहसुन का बहुत योगदान है। लहसुन इंफेक्शन खत्म करता है और खून की गंदगी भी साफ करता है। इसके सेवन से फेफड़े स्वस्थ रहते हैं। इसलिए हर रोज सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करें, इसके अलावा खाने में भी लहसुन का इस्तेमाल करें।

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को अधिक खतरा, स्वामी रामदेव से जानें कैसे रखें लंग्स-हार्ट को हेल्दी

हल्दी

फेफड़ों को स्वस्थ रखने में हल्दी का भी बेहद महत्व है। अपने दैनिक जीवन में हल्दी का इस्तेमाल करें। इससे आपके फेफड़े स्वस्थ रहेंगे और गंदगी साफ रहेगी।

Latest Health News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement