Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. अचानक ठंड की धमक से अस्पतालों में बढ़े फ्लू के मरीज, खुद डॉक्टर ने बताया इन लोगों को है ज्यादा खतरा

अचानक ठंड की धमक से अस्पतालों में बढ़े फ्लू के मरीज, खुद डॉक्टर ने बताया इन लोगों को है ज्यादा खतरा

अचानक से मौसम ने करवट ली है और ठंड बढ़ गई है। पर ऐसा पूरे दिन नहीं हो रहा है। सुबह और शाम को ठंड हो रही है और दिन में तेज धूप और गर्मी। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग फ्लू (Flu) के शिकार हो रहे हैं।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Oct 18, 2023 8:30 IST, Updated : Oct 18, 2023 8:30 IST
Flu patients
Image Source : SOCIAL Flu patients

कल तक जहां लोग गर्मियों से परेशान थे वहीं अब लोग ठंड की बात करने लगे हैं। हर कोई सुबह और शाम की हवा में ठंड महसूस कर रहा है। लेकिन, फिर दिन में तेज धूप के साथ लोगों को गर्मी लग रही है। ऐसे में ये दोनों ही स्थितियां मिलकर लोगों को बीमार कर रही हैं और सबसे ज्यादा लोग फ्लू के मरीज हो रहे हैं। दरअसल, ये हमारा नहीं बल्कि  Dr. Shrey Srivastav - Assistant Professor, Internal medicine ,Sharda Hospital,Greater Noida का कहना है। डॉ. श्रेय ने न सिर्फ अस्पतालों की स्थिति के बारे में बताया बल्कि, फ्लू के लक्षणों समेत बचाव के बारे में भी बताया। साथ ही बताया कि कौन लोग सबसे जल्दी इसके शिकार हो सकते हैं।

अस्पतालों में बढ़े फ्लू के मरीज

डॉ. श्रेय बताते हैं आजकल मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। अचानक ठंड का मौसम आ गया है और साथ ही गर्मी का मौसम भी बना हुआ है। ऐसी स्थिति में फ्लू (Flu) का खतरा ज्यादा होता है।  ऐसे मरीज भारी मात्रा में ओपीडी में देखे जा रहे हैं। अगर हम ऐसे मानें कि 100 ओपीडी आती है तो, 70 से 75 मरीज फ्लू के लक्षणों के साथ आ रहे हैं। जिसमें खांसी, सर्दी-जुकाम और हाई ग्रेड बुखार के लक्षण (symptoms of flu) देखे जा रहे हैं। 

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज दिनभर में 1 बार जरूर खाएं Oats, दिल के मरीजों के लिए सबसे हेल्दी अनाज

किन लोगों को है ज्यादा खतरा

डॉ. श्रेय बताते हैं कि ये मौसम काफी संक्रामक है और वायरल इंफेक्शन तेजी से फैलते हैं। ऐसे में कुछ कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग आसानी से फ्लू के शिकार हो सकते हैं। जैसे

-बुजुर्ग लोग
-छोटे बच्चे
-ऐसे लोग जो बाइक पर ज्यादा यात्रा करत हों
-ऐसे लोग जो कि फेफड़ों की पुरानी बीमारियों से ग्रस्त हैं जैसे निमोनिया, सीओपीडी (COPD) या ब्रोंकाइटिस आदि।

flu vaccine

Image Source : SOCIALL
flu vaccine

यूरिक एसिड का करना है खात्मा, तो इन फलों को बना लें डाइट का हिस्सा, कुछ दिनों में ही मिल जाएगी राहत

फ्लू से बचाव के उपाय

डॉ. श्रेय बताते हैं कि फ्लू से बचने के लिए सबसे पहले तो मास्क पहनें। बुजुर्ग लोग जिनमें निमोनिया होने का खतरा ज्यादा है वो निमोकोकल वैक्सीन (Pneumococcal Vaccine) लगवा सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर इन्फ्लूएंजा वैक्सीन (influenza vaccine) भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा फ्लू के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ये अन्य बीमारियों के साथ जुड़ा हुआ हो सकता है तो, जैसे ही लक्षण नजर आए अपने डॉक्टर से बात और उन्हें दिखाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement