Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. मेथीदाने के उपयोग से मिलेगा घुटने के दर्द से छुटकारा, ये उपाय भी देंगे दर्द में राहत

मेथीदाने के उपयोग से मिलेगा घुटने के दर्द से छुटकारा, ये उपाय भी देंगे दर्द में राहत

मेथीदाने के साथ साथ ऐसे कई उपाय हैं जो आपके घुटनों के दर्द को छूमंतर कर देंगे औऱ घुटनों को ताकत भी मिलेगी।

Edited By: India TV Lifestyle Desk
Published : Dec 01, 2020 09:33 am IST, Updated : Dec 01, 2020 11:39 am IST
remedy for knee pain- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MACSORNAIN घुटनों के दर्द के उपाय

सर्दियां शुरू होते ही घुटनों के दर्द से कई लोग परेशान हो जाते हैं। खासकर बीमार, बुजुर्ग औऱ गठिया के शिकार लोगों को घुटने का दर्द और जोड़ों का दर्द बेहाल कर डालता है। एंटीबायोटिक दवाओं से कुछ समय का आराम मिल जाता है लेकिन ये परमानेंट इलाज नहीं कहा जा सकता। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के जरिए आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। 

घुटनों का दर्द कई वजहों से हो सकता है। गठिया के मरीजों, बुजुर्ग लोगों के साथ साथ ये दर्द उन लोगो को भी सताता है जिनको पहले घुटने में चोट लग चुकी है। इसके अलावा मांसपेशियों में रक्त का संचार सही तरीके से न होने पर भी घुटने में दर्द होने लगता है। सर्दियों में ये दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो स्वामी रामदेव से जानिए कारगर उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

घुटने के दर्द के घरेलू उपाय -कुछ उपायों को अपनाकर आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. 

1. मेथीदाना यूं तो बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक मसाला है। इसके सेवन से शुगर और मोटापा जैसी गंभीर बीमारियां भी खत्म हो जाती है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं ये मेथीदाना घुटने के दर्द में भी कारगर है। मेथीदाने के बारीक पाउडर को पानी के साथ दिन में दो बार लीजिए। इससे आपके दर्द में राहत मिलेगी और लगातार सेवन से घुटनों का दर्द खत्म हो जाएगा। इसके साथ मेथीदाने को गर्म पानी में पेस्ट बनाकर घुटनों पर लगाने से भी घुटनों का दर्द खत्म हो जाता है। 

2. गाय के दूध का सेवन करने से भी घुटनों का दर्द खत्म हो जाता है। गाय के दूध को लगभग एक घंटे तक उबालना चाहिए ताकि उसमें से पानी पूरी तरह निकल जाए। फिर एक गिलास दूध में एक चम्मच अरंडी का तेल मिक्स करें और पी लें। इसके नियमित सेवन से घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता है। 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने का बेहतरीन तरीका है मेथी दाना, बस इस तरह से करें इस्तेमाल

3. सिंकाई - सेंधा नमक को एक तवे पर अच्छी तरह गर्म कर लें. फिर कपड़े में इसे रख कर घुटनों पर सिंकाई करने से घुटनों के दर्द में आराम मिलता है। 

4. हल्दी पाउडर, गुड़, मेथी दाना पाउडर और पानी को बराबर मात्रा में अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस पाउडर को थोड़ा गर्म करके इसका लेप बना लें। इस लेप को रात के समय घुटनों पर अच्छी तरह लगाकर गर्म पट्टी बांध लें और लेटें रहें। कुछ दिनों तक इसका लगातार लेप करने से घुटनों का दर्द दूर हो जाएगा और घुटनों को ताकत भी मिलेगी। 

5. लहसुन  की दस छिली हुई कलियां, 25 ग्राम अजवायन  के साथ साथ 10 ग्राम लौंग को थोड़े से सरसों के तेल में अच्छी तरह पका लें। जब तेल जलने लगे और धुआं छोड़ने लगे तो उसे उतार कर कांच की बोतल में ठंड़ा करके भर लें। इस तेल को सर्दियों में घुटनों पर मालिश करने से घुटनों का दर्द खत्म हो जाता है। 

6. अखरोट और नारियल गिरी का रोज सेवन करें। इससे केल्शियम की कमी पूरी होती है और घुटनों और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement