Benefits of bhringraj: भृंगराज को स्ट्रेस बूस्टर हर्ब माना जाता है जो कि बालों के लिए फायदेमंद है। भृंगराज आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन डी और विटामिन ई से भरपूर होता है। यह बालों की कई समस्याओं के लिए उपयोग किया जाता है। भृंगराज एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। साथ ही ये एंटी-एजिंग गुणों वाला भी है जो कि तंत्रिका तंत्र को शांत करने के साथ मानसिक तनाव को भी कम करने वाला है। लेकिन, इस जड़ीबूटी का इस्तेमाल कई अन्य बीमारियों में भी किया जाता है। जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
1. ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है भृंगराज
भृंगराज आपके ब्लड सर्कुलेशन को तेज तेज करता है। ये धमनियों को चौड़ा करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इसलिए खराब ब्लड सर्कुलेशन वाले लोगों को भृंगराज की पत्तियों को पीसकर इसमें थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर पीना चाहिए। ऐसा करना कुछ ही दिनों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
कैंसर सर्वाइवर के दर्द को कैसे कम किया जा सकता है, नए अमेरिकन रिसर्च में बताया गया तरीका
2. फैटी लिवर के लिए भृंगराज
भृंगराज लिवर में जमा गंदगी को कम करने में मददगार है। अगर आप लिवर की बिगड़ती समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं तो भृंगराज की पत्तियों को पीस लें और इसमें मिश्री का पानी मिला लें। फिर इसे पिएं। ये फैटी लिवर की समस्या को तेजी से कम करने में मदद कर सकता है।
गर्मियां आने से पहले डाइट में शुरू कर दें ये 2 बदलाव, इन समस्याओं से होगा बचाव
3. नींद की समस्या में
भृंगराज दिमाग को शांत करने के साथ और तंत्रिका तंत्र के काम काज को बेहतर बनाने में मदद करता है। भृंगराज मन को शांत करता है और तनाव को कम करने में मददगार है। इस प्रकार से ये आपको गहरी नींद में सोने में मदद कर सकता है और नींद से जुड़ी समस्याओं में कमी ला सकता है। तो, रात को सोने से पहले दूध में भृंगराज का पाउडर मिलाकर पिएं जो कि नींद की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।