अगर आपको भी यही लगता है कि सिर्फ जिम में पसीना बहाने से आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। कुछ लोग तो इतने जुनूनी हो जाते हैं कि बिना डॉक्टर से सलाह लिए मोटापे से छुटकारा दिलाने वाली दवाइयों का सेवन करने लग जाते हैं। आपको इस तरह की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि एक्सरसाइज के अलावा किन चीजों पर फोकस कर आप अपने शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को बर्न कर सकते हैं।
खुद को हाइड्रेटेड रखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुद को हाइड्रेटेड रखकर आप अपने मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। इसलिए आपको अपने शरीर में पानी की कमी को पैदा नहीं होने देना चाहिए। पानी पीते रहने से आपकी बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स रिलीज होते हैं और आपके शरीर को फैट बर्न करने में भी मदद मिलती है। कुल मिलाकर तेजी से कैलोरी बर्न करने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है।
डाइट पर करें फोकस
सिर्फ एक्सरसाइज करने से आपको मोटापे से छुटकारा नहीं मिल पाएगा। वजन घटाने के लिए आपको अपनी डाइट पर भी फोकस करना होगा। आपको अपनी डाइट में फाइबर-प्रोटीन रिच खाने की चीजों को शामिल कर अपने डाइट प्लान को बैलेंस्ड और हेल्दी बनाने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। एवोकाडो, दही, ग्रीन टी और साबुत अनाज जैसी चीजें आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने में कारगर साबित हो सकती हैं।
गौर करने वाली बात
अगर आप वाकई में अपने बढ़ते हुए वेट पर रोक लगाना चाहते हैं, तो आपको अपनी कुछ बुरी आदतों को भी अलविदा कह देना चाहिए। शराब पीना, स्मोकिंग करना और बाहर का तला-भुना खाना खाना, इस तरह की आदतें आपकी फिटनेस में हमेशा खलल डालती रहेंगी। इसलिए मोटापे से और सेहत से जुड़ी कई दूसरी समस्याओं से खुद का बचाव करने के लिए इन आदतों को हमेशा के लिए छोड़ देने में ही समझदारी है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)