आंखों का कमजोर होना कोई नई बात नहीं है। कई बार ये लापरवाही की वजह से कमजोर हो जाती हैं तो कई बार जेनेटिक वजह इनकी कमजोरी का कारण बनती है। ऐसे में सिर्फ दवा लेना काफी नहीं होता, अगर खानपान में थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो आंखों में लगा चश्मा आसानी से उतारा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे वो कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने से आपके आंखों की रोशनी अच्छी रहेगी।
बादाम के दूध में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होता है। आंखों से जुड़ी समस्याओं से बचे रहने के लिए हफ्ते में कम से कम तीन बार बादाम का दूध पीना चाहिए।
Image Source : INSTAGRAM/YVEART
SOYABEAN
प्रोटीन से भरपूर होता है सोयाबीन
प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ा सकती है। आंखों से जुड़ी समस्याओं के मरीजों को डाइट में सोयाबीन जरूर शामिल करना चाहिए।
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करें। हरी सब्जियों में आयरन काफी मात्रा में पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। हरी सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
गाजर का सेवन आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना गाजर का सेवन करना चाहिए। अगर आपको गाजर का सेवन करना पसंद नहीं है तो आप गाजर के जूस भी पी सकते हैं। इसके अलावा जामुन और अंडा भी आखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद है।
नोट- अगर आपको पहले से ही आंखों से जुड़ी कोई बीमारी है तो ये सभी फूड्स खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन