Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सेहत के लिए जड़ी बूटी साबित होगा ये एक पत्ता, एक-दो नहीं, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

सेहत के लिए जड़ी बूटी साबित होगा ये एक पत्ता, एक-दो नहीं, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

क्या आप जानते हैं कि दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ नेचुरल चीजें आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती हैं? आइए ऐसे ही एक पत्ते के कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jul 06, 2024 17:25 IST, Updated : Jul 06, 2024 17:25 IST
करी पत्ते के फायदे
Image Source : FILE करी पत्ते के फायदे

अगर आपको भी यही लगता है कि करी पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है तो आज हम आपकी इस गलतफहमी को दूर कर देंगे। औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप भी खुद को सेहतमंद और फिट बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में इस पत्ते को जरूर शामिल करके देखना चाहिए। 

मिलेंगे एक से बढ़कर एक फायदे

करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है। जब आपके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाएंगे, तो आपकी ओवरऑल हेल्थ खुद-ब-खुद इम्प्रूव होने लग जाएगी। इसके अलावा करी पत्ता आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है। 

गंभीर बीमारियों से करे बचाव 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक करी पत्ता का सेवन कर आप अपने ब्लड शुगर लेवल को भी काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज पेशेंट्स को अक्सर करी पत्ता खाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा अगर आप अपने लिवर को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं, तो भी करी पत्ते का सेवन किया जा सकता है। इतना ही नहीं करी पत्ते में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन और हेयर हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

डाइट में शामिल करने का सही तरीका 

बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सही तरीके से करी पत्ते को कंज्यूम करना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक खाली पेट करी पत्ते का सेवन करना आपकी सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। करी पत्ते को चबाकर खाने से आपकी सेहत को ये सारे फायदे मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

मोटापे ने किया शर्मिंदा? डाइट में शामिल करें इस चीज का पानी, चर्बी हो जाएगी छूमंतर

मेमोरी बूस्टर योगासन, बढ़ाना चाहते हैं याददाश्त तो डेली रूटीन में कर लीजिए शामिल

सुबह-सुबह उठते ही कर लें ये एक काम, फौलादी बन जाएगी सेहत, महीने भर में दिखने लगेगा असर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement