Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Eli Lilly ने भारत में लॉन्च की वजन घटाने वाली यह पॉपुलर दवा, जानें कीमत और इससे जुड़ी हर जानकारी

Eli Lilly ने भारत में लॉन्च की वजन घटाने वाली यह पॉपुलर दवा, जानें कीमत और इससे जुड़ी हर जानकारी

एली लिली ने भारत में अपनी वजन घटाने वाली दवा मौनजारो लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार, इस इंजेक्शन को हर हफ़्ते एक बार लेना होगा और यह 2.5mg और 5 mg की शीशियों में उपलब्ध होगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और यह कैसे काम करता है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 21, 2025 20:59 IST, Updated : Mar 21, 2025 20:59 IST
भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने वाली यह दवा
Image Source : SOCIAL भारत में लॉन्च हुई वजन घटाने वाली यह दवा

एली लिली एंड कंपनी (Eli Lilly and Company) ने गुरुवार को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी मिलने के बाद भारत में अपनी वजन घटाने वाली दवा मौनजारो (Mounjaro) लॉन्च की। यह एक ऐसी दवा है जो GIP ( ग्लूकोज-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड) और GLP-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) हॉरमोन रिसेप्टर्स को सक्रिय करती है जो मोटापे, अधिक वजन और टाइप 2 मधुमेह को कंट्रोल करने में मदद करती है।

भारत में मौनजारो की कीमत: Price of Mounjaro in India

कंपनी के अनुसार, इंजेक्शन को हर हफ़्ते एक बार लेना होता है। 2.5 मिलीग्राम की एक शीशी की कीमत 3500 रुपये और 5 मिलीग्राम की एक शीशी की कीमत 4375 रुपये होगी। इसका मतलब है कि इंजेक्शन की मासिक कीमत 14000 रुपये से 17500 रुपये के बीच होगी। यह मूल्य निर्धारण केवल भारत में ही लागू है क्योंकि अमेरिका में मौनजारो की कीमत लगभग 1000-1200 डॉलर प्रति माह है जो लगभग 86000 से 1 लाख रुपये है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "भारत-विशिष्ट मूल्य निर्धारण देश में इनोवेटिव ट्रीटमेंट की पहुँच को बढ़ाने के लिए लिली की कमिंटमेंट को दर्शाता है।

मौनजारो कैसे काम करता है? How does Mounjaro work?

अमेरिकी दवा फार्मा कंपनी एली लिली एंड कंपनी का दावा है कि मौनजारो, जिसे टिरज़ेपेटाइड के नाम से भी जाना जाता है, शरीर में दो नेचुरल हार्मोनों की क्रिया की मिमिक करता है; ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1 (GLP-1) और ग्लूकोज-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड (GIP)। ये हार्मोन रक्त शर्करा के स्तर और भूख को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

सप्ताह में एक बार इसे इंजेक्शन के रूप में लेने से मौनजारो शरीर में GLP-1 और GIP रिसेप्टर्स को एक्टिव करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह गैस्ट्रिक ( gastric emptying) की प्रक्रिया को धीमा करता है, भूख को कम करता है और पेट भरे होने की भावना को बढ़ाता है।  साथ ही लिवर में ग्लूकोज प्रोडक्शन को भी कम करता है, जिससे इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार होता है। इसके अलावा, मौनजारो फैट मास को कम करके, विशेष रूप से पेट के आसपास और मेटाबोलिज़्म में सुधार करके शरीर के वजन को कम करने में भी कारगर साबित हुआ है।

एली लिली इंडिया के अध्यक्ष और महाप्रबंधक विंसलो टकर ने कहा, "मोटापा और टाइप 2 मधुमेह का बोझ भारत में एक प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती के रूप में तेजी से उभर रहा है। लिली इन बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोकथाम और प्रबंधन में सुधार करने के लिए सरकार और उद्योग के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि कंपनी का मिशन भारत में मोटापे और मधुमेह से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

(पीटीआई इनपुट्स)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement