आंख हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग होता है। अक्सर कोई काम करते समय या बाइक चलाते समय आंखों में धूल-मिट्टी, कचरा आदि चला जाता है। आंखों में कोई भी चीज चले जाने पर खुजली, जलन और बेचैनी होने लगती है। कई बार पलकों का बाल भी टूटकर आंख में चला जाता है, जिसके कारण आंखों में चुभन और जलन होने लगती है। वहीं आंख में कीट पतंगे भी चले जाते हैं। आंखों में कोई चीज जाने पर आंखों को मलने और रगड़ने से कई बार रेटिना डैमेज हो सकती है इसीलिए ऐसा बिल्कुल न करें। तो आइए जानते हैं कीड़ा चला जाये तो उसे कैसे निकालें और क्या उपाय करें-
गुलाबजल आंख में डालें-
आंख में जब कीड़ा चला जाये तो आप गुलाबजल का भी प्रयोग कर सकते हैं। उससे भी कीड़ा निकल जाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा गुलाबजल लें। और उसमे थोड़ी सी रुई को भिगो लें। उसके बाद उससे ही आप अपनी आंख में से डाल कर धीरे-धीरे से उस कीड़े को निकलने की कोशिश करें। इस तरह से भी आपकी आंख के अंदर गया हुआ कीड़ा आसानी से निकल जाएगा। और गुलाब जल आपकी आँखों को भी ठंडक देगा। जिससे आपको आराम मिलेगा।
सोते समय मात्र तलवे पर इस पौधे की पत्तियों को रख लेने से डायबिटीज हो जाएगी कंट्रोल
पानी की लें मदद-
अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद चुल्लू में पानी भरकर आंखों को नीचे रखते हुए छींटे मारें। इससे पुतलियों पर जमा हुई चीज पानी के साथ बाहर आ जाएगी। अगर इसके बाद भी कीड़ा या कोई चीज नहीं निकल रहा है, तो किसी बड़े बर्तन या बाल्टी में पानी लें। अब इस पानी में अपनी आंखों को खोलकर डुबाएं और थोड़ा पुतलियों को ऊपर नीचे करें। इससे आंखों के कोनों में जमा हुई चीज निकल जाती है।
यूरिक एसिड के मरीजों को तुरंत राहत दिला सकता है चुकंदर, बस इस बात का रखें ध्यान
सोने के बाद भी निकल जाता है कीड़ा-
कई बार ऐसा होता है दिन भर परेशान करने के बाबजूद भी कीड़ा नहीं निकलता। अगर आप रात में सो जाते हैं वो भी आंख में पड़ा हुआ कीड़ा निकल जायेगा।कोई भी उपाय करने से पहले ध्यान रखें आंख बहुत ही नाजुक होती है। इसलिए ध्यान पूर्वक करें।
इन बातों का ध्यान रखें-
-अपने हाथ अच्छी तरह धो लें।
-प्रभावित हिस्से को सही तरीके से देखने की कोशिश करें।
-निचली पलकें खींचते हुए ऊपर देखने की कोशिश करें।
-आंखों को पानी से धोने या कोई आई ड्रॉप डालने से कणों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेद की जानकारी के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इसके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।