Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. धूलभरी आंधी से बढ़ी अस्थमा के मरीजों की मुश्किल, हर साल लाखों लोग गंवाते हैं जान, जानें बचाव

धूलभरी आंधी से बढ़ी अस्थमा के मरीजों की मुश्किल, हर साल लाखों लोग गंवाते हैं जान, जानें बचाव

Asthma And Heat Tolerance: गर्मी में अस्थमा के मरीज की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। धूलभरी आंधी से खांसी और एलर्जी ट्रिगर हो सकती है। इसके वजह अस्थमा भी हो सकती है। जानिए अस्थमा के लक्षण और गर्मी में कैसे करें बचाव?

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Bharti Singh Updated on: May 30, 2024 11:35 IST
Asthma- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Asthma

गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई शहरों का टेंपरेचर 49 डिग्री से ज़्यादा है, तो राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री पार कर गया है। बस यू समझ लीजिए कि दिन में आग बरस रही है। गर्मी के कारण वॉमिट, डायरिया, बुखार, डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक के मरीज़ों की तो अस्पतालों में ऐसी भीड़ है कि पैर रखने तक की जगह नहीं। सांस के मरीज़ों के लिए भी एक्स्ट्रीम वेदर आफत भरा होता है। धूल भरी आंधी, गर्म हवा से रेस्पिरेट्री ट्रैक में सूजन-इंफेक्शन हो जाता है। खासकर अस्थमा के मरीज़ों को तो बहुत अहतियात के साथ बाहर निकलने की ज़रूरत है। 

Asthamatics पर तो एक लेटेस्ट स्टडी भी आई है। जिसके मुताबिक दुनिया में 70% मरीज़ ऐसे हैं, जिन्हें अपनी बीमारी का पता ही नहीं है। बीमारी की पहचान ना हो पाने की वजह से ही भारत में हर साल 2 लाख लोग जान गंवा देते हैं। दुनिया में दमा से होने वाली कुल मौत में लगभग आधी भारत में होती हैं। असल में दिक्कत ये भी है कि पॉल्यूशन की वजह से जो नाक से पानी आता है, छींके आती हैं। उसे लोग एलर्जी समझ लेते हैं। इसी चक्कर में वक्त पर इलाज ना मिलने से ये बीमारी घातक रूप ले लेती है। अस्थमा ही नहीं सांस की हर बीमारी के लक्षण और निदान स्वामी रामदेव से जानते हैं।

गर्म मौसम सांसों की दुश्मन

  • हवा के ज़रिए धूल की शरीर में एंट्री 
  • रेस्पिरेट्री ट्रैक में सूजन- इंफेक्शन
  • सांस लेने में तकलीफ 
  • अस्थमा-COPD के मरीज़ों को दिक्कत

हवा के ज़रिए धूल की शरीर में एंट्री 

  • रेस्पिरेट्री ट्रैक में सूजन- इंफेक्शन
  • सांस लेने में तकलीफ 
  • अस्थमा-COPD के मरीज़ों को दिक्कत

अस्थमा के लक्षण 

  • सांस लेने में दिक्क्त
  • घरघराहट
  • लगातार खाँसना
  • सीने में जकड़न
  • एनर्जी की कमी
  • बार-बार खांसी आना
  • देर तक खांसी होना
  • ब्रीदिंग में सीटी जैसी आवाज
  • चेस्ट में जकड़न-भारीपन
  • सांस फूलना

अस्थमा की परेशानी सांसों पर इमरजेंसी

  • मौसम बदलना
  • एलर्जी 
  • हॉर्मोनल चेंज 
  • ज्यादा टेंशन 
  • प्रदूषण 

अस्थमा में आराम 

  • गुनगुना पानी पीएं
  • भरपूर नींद लें
  • गिलोय का काढ़ा पीएं
  • तुलसी के पत्ते चबाएं
  • अनुलोम-विलोम करें

लंग्स हेल्दी बनाएं 

  • बेसन की रोटी
  • भुना चना लें
  • मुलेठी चबाएं

फेफड़े बनेंगे फौलादी

  • रोज प्राणायाम करें
  • दूध में हल्दी-शिलाजीत लें
  • त्रिकुटा पाउडर लें
  • गर्म पानी पीएं
  • तला खाने से बचें  

अस्थमा में रामबाण 

  • 100 ग्राम बादाम लें
  • 20 ग्राम कालीमिर्च लें
  • 50 ग्राम शक्कर  लें
  • तीनों चीजों को मिला लें
  • दूध के साथ 1 चम्मच खाने से फायदा

अस्थमा में हल्दी है रामबाण 

दूध में कच्ची हल्दी पकाएं

हल्दी-दूध में शिलाजीत मिलाएं
हल्दी दूध लंग्स के लिए फायदेमंद

गले में एलर्जी का इलाज

  • नमक पानी से गरारा
  • बादाम तेल से नस्यम
  • मुलेठी चूसने से फायदा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement