Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हफ्तेभर पी लें ये अदरक का पानी, शरीर पर होगा ऐसा असर कि रह जाएंगे हैरान, इन बीमारियों में मिलेगा फायदा

हफ्तेभर पी लें ये अदरक का पानी, शरीर पर होगा ऐसा असर कि रह जाएंगे हैरान, इन बीमारियों में मिलेगा फायदा

Ginger Water In Morning: सुबह उठकर आप जो भी खाते पीते हैं उसका शरीर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए दिन के पहले पानी और भोजन का खास ख्याल रखें। सुबह खाली पेट एक हफ्ते अदरक का पानी पीने से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Mar 20, 2025 7:25 IST, Updated : Mar 20, 2025 7:28 IST
अदरक का पानी पीने के फायदे
Image Source : FREEPIK अदरक का पानी पीने के फायदे

अदरक सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। सुबह एक अच्छी अदरक की चाय मिल जाए तो सर्दी, जुकाम और गले को राहत मिलती है। चाय से लेकर सब्जी और दाल में भी अदरक का इस्तेमाल किया जाता है। अदरक के गुणों की वजह से सर्दी जुकाम होने पर अदरक का जूस पिलाया जाता है। शहद में अदरक का रस मिलाकर पीने से जुकाम और खांसी में राहत मिलती है। इसके अलावा रोजाना सुबह अदरक का पानी पीने से भी कई फायदे होते हैं। अगर आप लगातार एक हफ्ते तक अदरक का पानी पीते हैं तो कई बीमारियां शरीर से दूर भाग जाएंगी। आइये जानते हैं हफ्तेभर अदरक का पानी पीने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं।

दरअसल अदरक के कई लाभ है। अदरक में विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, जिंक और कई मिनरल पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर को फायदे पहुंचाने में मदद करते हैं। अगर आप लगातार 7 दिनों तक सुबह खाली पेट अदरक का पानी पीते हैं तो इससे इम्यूनिटी मजबूत होगी। शरीर में आई सूजन कम होगी और वजन भी तेजी से कम होने लगेगा। 

अदरक का पानी पीने के फायदे (Ginger Water Benefits)

  1. सूजन घटाए- अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जिससे शरीर में आई सूजन को कम करने में मदद मिलती है। कई बार शरीर में अंदरूनी सूजन आ जाती है। ऐसे में लगातार 1 सप्ताह तक अदरक का पानी पीने से शरीर के किसी भी हिस्से में आई सूजन को कम किया जा सकता है।

  2. ब्लड शुगर कंट्रोल- अदरक में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे ये डायबिटीज के मरीज के लिए भी फायदेमंद बन जाती है। अदरक का पानी पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। शुगर के मरीज सुबह अदरक का पानी पी सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें सीमित समय के लिए ही इसका इस्तेमाल करें।

  3. वजन घटाए- जो लोग बढ़े हुए वजन से परेशान हैं उनके लिए अदरक का पानी अच्छा विकल्प है। रोजाना अदरक का पानी पीने से वजन को कम करने में मदद मिलेगी। सुबह खाली पेट अदरक का पानी पीने से बेली फैट कम होगा और मेटाबॉलिज्म तेज होगा। जिससे शरीर पर जमा चर्बी कम होने लगेगी।

  4. हार्ट के लिए असरदार- एक हफ्ते तक अदरक का पानी पीने से हार्ट भी हेल्दी बनेगा। अदरक खाने से हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनेगा। इससे ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है और नसों में आई सूजन भी कम होगी। जिससे हार्ट तक ब्लड फ्लो अच्छा रहेगा।

  5. इम्यूनिटी होगी मजबूत- अदरक में चूंकि विटामिन सी पाया जाता है तो इसके सेवन से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। अदरक खाने से सीजनल इंफेक्शन जैसे सर्दी, खांसी और जुकाम को कम किया जा सकता है। रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement