Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बार-बार छींक आना कौन सी बीमारी है? जानें बारिश में ट्रिगर करने वाली इस सीजनल समस्या के बारे में सबकुछ

बार-बार छींक आना कौन सी बीमारी है? जानें बारिश में ट्रिगर करने वाली इस सीजनल समस्या के बारे में सबकुछ

बारिश के मौसम में अक्सर एलर्जी और इंफेक्शन जैसी चीजें बढ़ जाती हैं। क्योंकि उसम और आस-पास के प्रदूषित कण इन्हें आसानी से ट्रिगर करते हैं जिससे आप परेशान हो सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: July 11, 2023 17:00 IST
 allergic rhinitis in monsoon- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL allergic rhinitis in monsoon

बरसात में सिर्फ स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं ही नहीं होती बल्कि, इंफेक्शन और एलर्जी से जुड़ी दिक्कते भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आपने कई बार देखा होगा कि लोग लगातार छींकते रहते हैं और फिर उनको कई बार बुखार भी आ जाता है। ये मानसून के मौसम में आसानी से ट्रिगर करता है और आपको रह-रहकर परेशान कर सकता है। इतना ही नहीं कई बार इसकी वजह से आपकी आंखें  लाल हो सकती हैं, सिर दर्द हो सकता है और आप शरीर दर्द भी महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस बीमारी के कई लक्षण और कारण हैं। जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से। फिर जानेंगे कुछ घरेलू उपचार।

बार-बार छींक आना कौन सी बीमारी है?

बार-बार छींक आना असल में एलर्जी राइनाइटिस की समस्या (allergic rhinitis in monsoon in hindi) है जो बारिश के मौसम में इन ट्रिगर करने वाली चीजों के कारण होता है। जैसे कि बारिश में फूलों से निकलने वाले पॉलेन, एलर्जी को ट्रिगर करते हैं। इसके अलावा बारिश के मौसम में उमस की वजह से एसी और कूलर में कुछ माइट्स (mites)  होते हैं जो कि इस समस्या को आसानी से ट्रिगर करते हैं। इसमें आपको बार-बार छींक आ सकती है। आंखों में पानी आ सकता है, सिर दर्द और बुखार हो सकता है। 

 allergic rhinitis in hindi

Image Source : SOCIAL
allergic rhinitis in hindi

बारिश में स्किन और बालों की समस्याओं से हैं परेशान? अपनाएं स्वामी रामदेव के बताए ये खास टिप्स

एलर्जिक राइनाइटिस के घरेलू उपचार-Allergic rhinitis home remedies

1. हर्बल काढ़ा लें

एलर्जिक राइनाइटिस में आप कुछ हर्बल काढ़ा ले सकते हैं। जैसे कि आप गरम मसालों की मदद से काढ़ा बना सकते हैं जिसमें कि खासतौर पर आप दालचीनी और लौंग को शामिल करें। इसमें आप हल्दी, तेज पत्ता, अदरक और नमक भी शामिल कर सकते हैं। ये हर्बल एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि इस समस्या से राहत दिला सकता है। 

World population day 2023: एक ऐसी बीमारी जिससे होती है सबसे अधिक मौत, ज्यादातर लोग हो जाते हैं शिकार

2. सरसों का तेल गर्म करें और सीधे इसका भाप लें

आपको करना ये है कि शुद्ध सरसों के तेल को कढ़ाई में रखें और इसे गर्म होने दें। इस दौरान जब इसका भाप निकलने लगे तो इस भाप को नाक से लें। इस दौरान लंबी-लंबी सांसें लें। ये आपकी छाती को शांत करते हुए एलर्जी को कम कम करने में मदद करेगा जिससे आपकी छींक शांत हो जाएगी और आप बेहतर महसूस करेंगे।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement