Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. जिस तेल में खाना बनाते हैं आप, कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है वो कुकिंग ऑइल

जिस तेल में खाना बनाते हैं आप, कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है वो कुकिंग ऑइल

कुकिंग ऑइल का इस्तेमाल करने की वजह से आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। एक स्टडी के मुताबिक कुकिंग ऑइल कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करता है।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 13, 2024 11:43 IST, Updated : Dec 13, 2024 11:44 IST
Side Effects of Cooking Oil
Image Source : FREEPIK Side Effects of Cooking Oil

क्या आप भी खाना बनाते समय सूरजमुखी, अंगूर के बीज, कैनोला या फिर मक्का जैसे बीज के तेल का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुकिंग ऑइल का ज्यादा इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के खतरे को बढ़ा सकता है।

क्या कहती है स्टडी?

अमेरिकी सरकार द्वारा फंडेड एक स्टडी में कहा गया है कि खाना पकाने वाला तेल कैंसर सेल्स की डेवलपमेंट का कारण बन सकता है। मेडिकल जर्नल गट में पब्लिश की गई स्टडी के मुताबिक सूरजमुखी, अंगूर के बीज, कैनोला और मकई जैसे बीज के तेल के अधिक सेवन से युवाओं में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

कैसे डेवलप हो सकता है कैंसर?

आपको बता दें कि ये स्टडी कोलन कैंसर के 80 मरीजों पर की गई। इस स्टडी में देखा गया कि इन मरीजों में बायोएक्टिव लिपिड का हाई लेवल था, जो बीज के तेल को तोड़ने से बनता है। स्टडी में 30 से 85 वर्ष की आयु के लोगों में 81 ट्यूमर के सैंपल्स देखे गए। यही वजह है कि कुकिंग ऑइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए वरना आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

भारी पड़ सकती है लापरवाही

रेगुलरली ज्यादा कुकिंग ऑइल का इस्तेमाल करने की लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। कुकिंग ऑइल की वजह से आप मोटापे का शिकार भी बन सकते हैं और मोटापा कई बीमारियों को आमंत्रित करने का काम कर सकता है। इसके अलावा कुकिंग ऑइल में पाए जाने वाले तत्व डायबिटीज और दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement