Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये आसान सा उपाय, दिखने लगेगा फर्क

तेजी से वजन घटाने के लिए करें ये आसान सा उपाय, दिखने लगेगा फर्क

एलोवेरा में मौजूद आवश्यक पोषक तत्व विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने (डिटॉक्स करने) और मेटाबोलिज्म एक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है।

Written by: India TV Health Desk
Published : March 07, 2022 19:36 IST
वजन घटाने के लिए उपाय
Image Source : PEXELS वजन घटाने के लिए उपाय

मोटापा कई बीमारियों का कारक होता है। वेट लूज करने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं लेकिन ये नाकाफी साबित होते हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वजन कम करना आसान नहीं है। वेट लूज की एक लंबी जर्नी होती है। इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ खान-पान पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है। हमें अपने आहार में उन चीजों का सेवन करना चाहिए जो तेजी हमारी बॉडी से वेट लूज करने में मदद करे। 

हेल्दी डाइट के बारे में बात करें तो कुछ ऐसे तत्व जिन्हें सुपरफूड माना जाता है। ऐसा ही एक लोकप्रिय सुपरफूड विकल्प है एलोवेरा। हिंदी में एलोवेरा को घृतकुमारी ने नाम से जाना जाता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में सक्षम हैं। 

डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण औषधि है इस पेड़ की छाल, इस तरह करें सेवन, काबू में रहेगा शुगर लेवल

एलोवेरा प्राचीन काल से पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का एक हिस्सा रहा है। स्वाद में बहुत कड़वा होता है, लेकिन इसमें अविश्वसनीय हेल्थ बेनेफिट्स गुण होते हैं। 

एलोवेरा जेल में लगभग 96 प्रतिशत पानी, कुछ कार्बनिक और अकार्बनिक कंपाउंड्स, विटामिन ए, बी, सी और ई और एक प्रकार के प्रोटीन से बना होता है जिसमें 20 में से 18 अमीनो एसिड होते हैं। एलोवेरा जेल में पाया जाने वाला एक अन्य आवश्यक पोषक तत्व एक कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट है जिसे ऐसमैनन के नाम से जाना जाता है। ये सभी आवश्यक पोषक तत्व विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने (डिटॉक्स करने) और मेटाबोलिज्म एक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है।

थाली में मौजूद ये 'सफेद ज़हर' कहीं आपको कर तो नहीं रहा है बीमार, आज ही करें ये बदलाव

एलोवेरा में वजन घटाने की क्षमता अधिकतम होती है। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों के साथ, एलोवेरा न केवल वजन घटाने मदद करता है, बल्कि यह भी शरीर के डिटॉक्स करने में सहायक है। तेजी से वजन घटाने के लिए रोजाना एलोवेरा जूस का सेवन करने से काफी फायदा मिलेगा।

Disclaimer: यह जानकारी  सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखी गई है  इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement