Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. करीना कपूर की तरह फिट दिखने के लिए फॉलो करें ये फिटनेस प्लान, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने शेयर किया प्लान

करीना कपूर की तरह फिट दिखने के लिए फॉलो करें ये फिटनेस प्लान, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने शेयर किया प्लान

एक्ट्रेस करीना कपूर ने फिल्मपेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लगने के साथ-साथ फिट लग रही हैं। जानिए एक्ट्रेस ने किस फिटनेस प्लान को किया फॉलो।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 14, 2020 22:50 IST
करीना कपूर फिटनेस प्लान- India TV Hindi
Image Source : INSTA/RUJUTA.DIWEKAR/THEREALKAREENAKAPO करीना कपूर फिटनेस प्लान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरी बार मां बनने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर कपूर और पटौदी खानदार में खुशी का माहौल है। वही दूसरी ओर करीना कपूर अपने लेटेस्ट फोटोशूट के कारण भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लगने के साथ-साथ फिट लग रही हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता हैं कि लॉकडाउन के समय करीना कपूर ने किस डाइट प्लान और वर्कआउट को अपनाकर ऐसी फिट बॉडी पाईं।

करीना कपूर लेटेस्ट फोटोशूट में छाईं, सैफ अली खान की शर्ट पहन दिखीं ग्लैमरस

करीना कपूर अपनी फिटनेस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त इश्यू के लिए करीना ने जो फोटोशूट कराया। उसमें फिट दिखने के लिए काफी मेहनत की। सेलिब्रेटी न्यूट्रिनिशस्ट रुजुता दिवाकर ने अपने सोशल मीडया में एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि करीना कपूर ने फोटोशूट के दौरान मई और आधे जून में क्या डाइट प्लान अपनाया। इसके साथ ही जानिए वर्कआउट प्लान। 

कुछ ही दिनों में दांतों का पीलापन हो जाएगा गायब, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय

करीना कपूर का डाइट प्लान

पहला मील 

9-10 बजे के बीच भिगोए हुए बादाम या केला

दूसरा मील
12 बजे दही चावल और पापड़ या फिर रोटी, पनीर की सब्जी और दाल

तीसरा मील
2-3 बजे एक छोटा बाउल पीपता या फिर एक मुठ्ठी मूंगफली या एक पीस चीज़ या फिर थोड़े से मखाना

अनियमित पीरियड्स से छुटकारा दिलाने में कारगर है ये घरेलू उपाय, मिलेगा असहनीय दर्द से भी निजात

चौथा मील
5-6 बजे के बीच मैंगों मिल्क शेक या एक बाउल लीची या फिर एक बाउल चिड़वा

पांचवा मील
5-6 बजे के बीच वेज पुलाव और रायता या फिर पुदीना रोटी बूंदी रायता के साथ या फिर दाल-चावल और रोटी

बेड टाइम
हल्दी वाला दूध  में थोड़ा सा जायफल डालकर पीना।

अगर बीच में भूख लगे तो ताजे फल, दही के साथ किशमिश औऱ काजू, नींबू शरबत, नारियल पानी, छाछ काला नमक और हींग के साथ पीती थीं। 

ब्लड शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है जामुन का सिरका, जानें खाने का सही तरीका और लाभ

करीना कपूर का वर्कआउट

रुजुता दिवेकर ने पूरे एक सप्ताह का वर्कआउट शेयर किया है। 

पहला दिन- 20 मिनट ट्रेडमील पर , स्पीड पर पूरा ध्यान रखना
दूसरा दिन-  योगासन करना
तीसरा दिन- ब्रेक
चौथा दिन- घर पर ही स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वर्कआउट
पांचवा दिन- 40 मिनट ट्रेडमील पर चलना, स्पीड को पूरा ख्याल रखना।
छठा दिन-  रिस्टोरेटिव योगासन या कोर वर्कआउट
सातवां दिन- ब्रेक

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement