Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इस बीमारी के कारण सड़ने लगते हैं पैर, नसों में सुन्नता के साथ दर्द से बेचैन रहते हैं रोगी

इस बीमारी के कारण सड़ने लगते हैं पैर, नसों में सुन्नता के साथ दर्द से बेचैन रहते हैं रोगी

डायबिटिक न्यूरोपैथी क्या है: इस बीमारी में शुगर आपके शरीर की नसों को खाने लगती है और इसका प्रभाव व्यापक और बेहद गंभीर हो सकता है।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: June 16, 2023 8:53 IST
diabetic_neuropathy- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL diabetic_neuropathy

डायबिटिक न्यूरोपैथी (Diabetic neuropathy in hindi), दुनियाभर के डायबिटीज रोगियों की सबसे गंभीर समस्या है। ये बीमारी इतनी गंभीर होती है कि समय पर इसका इलाज न हो पाए तो कई बार आपका चलना-फिरना बंद कर सकती है। लेकिन, ज्यादातर डायबिटीज के रोगियों को इस बारे में पता नहीं होता। तो, आज जानते हैं इस बीमारी के बारे में विस्तार से। फिर जानेंगे इसके लक्षण और कारण।

डायबिटिक न्यूरोपैथी क्या है-What is diabetic neuropathy in hindi

डायबिटिक न्यूरोपैथी (diabetic neuropathy) की समस्या की शुरुआत लंबे समय तक शरीर में बढ़े हुए हाई शुगर लेवल से होती है। यानी कि जिन लोगों का डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहता उनमें ये दिक्कत ज्यादा हो सकती है। इसमें शरीर की तमाम नसें, बढ़े हुए शुगर लेवल की वजह से डैमेज होने लगती हैं। इनका काम काज पहले बिगड़ता है और फिर खत्म होने लगता है। ज्यादातर इसके लक्षण पैरों और हाथों में नजर आते हैं और मेडिकल टर्म में इसे (Peripheral neuropathy) भी कहते हैं।

डायबिटिक न्यूरोपैथी के लक्षण-Diabetes neuropathy symptoms

1. पैरों का सुन्न होना-Numbness in feet

डायबिटिक न्यूरोपैथी में सबसे पहले आपके पैरों की नसें नष्ट होने लगती हैं। इसमें होता ये है कि आपको अचानक से लगेगा कि आपके पैर सुन्न हो गए हैं। इतना ही नहीं आप इसे थोड़े-थोड़े समय के बाद ही महसूस करने लगेंगे। इसके अलावा आपको तापमान का सही से अंदाजा नहीं होगा। यानी कि आप सही से जान नहीं पाएंगे कि गर्म पानी कितना गर्म है और ठंडा पानी कितना ठंडा है। 

पेड़ों पर लगने लगे हैं कच्चे अमरूद, इन 4 समस्याओं वाले लोग बिना समय गवाए खाना शुरू कर दें

2. मांसपेशियों की कमजोरी-Muscle weakness

पैरों का सुन्नता के बाद, इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर महसूस हो सकती हैं। आपको लग सकता है कि आपके पैरों की ताकत कम हो रही है। जितनी तेजी से आप पहले काम करते थे, अब आप उतनी तेजी से काम नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही ये समस्या समय के साथ और बढ़ती हुई नजर आ सकती है।

diabetic_neuropathy_symptoms

Image Source : CDC
diabetic_neuropathy_symptoms

3. पैरों में अकड़न और तेज दर्द-Sharp pains or cramps 

डायबिटीज के मरीजों को न्यूरोपैथी की समस्या के कारण पैरों में हमेशा दर्द और अकड़न महसूस हो सकती है। आपको लग सकता है कि ऐंठन इतनी ज्यादा है कि ये बेचैनी पैदा कर रही है और आपको इस वजह से नींद नहीं आ रही। ये असल में, मासंपेशियों और नसों का नष्ट होना है जिस वजह से पैरों का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ गया है। 

इस मौसम में अक्सर होता है पेट दर्द? जानें इसका कारण और इलाज

4. पैरों का सड़ना-Diabetic foot ulcer

पैरों का सड़ना, डायबिटीज का सबसे गंभीर असर है। दरअसल, इसमें होता ये है कि शुगर आपकी नसों को खाने लगती है और छोटा सा घाव ठीक नहीं होता और सड़ने लगता है। इसका सबसे बड़ा कारण है खराब ग्लाइसेमिक कंट्रोल, पैर की चोट, पैर की देखभाल सही से न करना, खराब फिटिंग वाले जूते और ड्राई स्किन। 

तो, अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो शुगर कंट्रोल में रखें। खूब एक्सरसाइज करें, डाइट कंट्रोल करें और रोजाना शुगर चेक करते रहें। साथ ही, कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement