Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Diabetes Tips: आम के पत्‍तों से कंट्रोल होगी डायबिटीज, ब्लड शुगर काबू में रखने के लिए यूं करें इस्तेमाल

Diabetes Tips: आम के पत्‍तों से कंट्रोल होगी डायबिटीज, ब्लड शुगर काबू में रखने के लिए यूं करें इस्तेमाल

Diabetes Tips: आइए जानते हैं ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आम की पत्तियां किस तरह से फायदेमंद हो सकती हैं।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : May 20, 2022 21:39 IST
Mango Leaves For Diabetes
Image Source : FREEPIK Mango Leaves For Diabetes   

Highlights

  • ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए आम के पत्‍ते बेहद लाभकारी होते हैं।
  • इसमें पेक्टिन, विटामिन सी और फाइबर पाए जाते हैं

Diabetes Tips: आमतौर पर डायबिटीज के मरीजों को मीठा खाने की मनाही होती है। यही कारण है कि शुगर पेशेंट आम जैसे स्वादिष्ट फल को भी नहीं खा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इनके पत्तों को इस्तेमाल में जरूर ला सकते हैं क्योंकि डायबिटीज रोगियों के लिए आम के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं। ये विटामिन सी, बी और ए से भरे होते हैं। 

साथ ही इसकी पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आम की पत्तियां किस तरह से फायदेमंद हो सकती हैं। साथ ही जानिए कि इन्हें इस्तेमाल कैसे करें? 

इस तरह कारगर हैं आम की पत्तियां

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए आम के पत्‍ते बेहद लाभकारी होते हैं। इसमें पेक्टिन, विटामिन सी और फाइबर पाए जाते हैं जो डायबिटीज और कॉलेस्‍ट्रोल दोनों के लिए फायदेमंद होती हैं। यह डायबिटीज को कम करने के अलावा बार-बार पेशाब आने, वजन कम होने, धुंधला दिखने जैसी समस्‍याओं को भी दूर करने में सहायक हैं।

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें आम की पत्तियां

  • डायबिटीज के मरीज सबसे पहले 10 से 15 आम की पत्तियां लें।
  • उसके बाद इन पत्तियों को 100 से 150 मिली पानी में ठीक से उबालें।
  • उबालने के बाद इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें।
  • उसके बाद अगले सुबह इस पानी को छान कर खाली पेट पिएं।
  • नियमित रूप से ऐसा करने से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकता है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

ये भी पढ़ें - 

डायबिटीज के मरीज हैं तो खाने के बाद इस तरह करें अजवाइन का सेवन, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर

White Hair Problem: समय से पहले सफेद हो रहे हैं बाल, मेथी दाने का ऐसे करें इस्तेमाल

ऊंचा तकिया लगाकर सोने की है आदत तो हो जाइए सावधान, खुद ही दे रहे हैं बीमारियों को दावत

बच्चों को नहीं याद होते स्कूल के सबक? स्वामी रामदेव से जानिए याद्दाश्त मजबूत करने के उपाय और योगासन

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement