Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें आम, केला सहित इन फलों का सेवन, होगा नुकसान

Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें आम, केला सहित इन फलों का सेवन, होगा नुकसान

Diabetes Tips: आइए जानते हैं कौन से फल हैं जो डायबिटीज के मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: July 21, 2022 17:28 IST
Diabetes Tips - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Diabetes Tips

Highlights

  • आम का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए केला भी नुकसानदायक हो सकता है।

Diabetes Tips:  आजकल ज्यादातर लोग डायबिटीज बीमारी के गिरफ्त में आ रहे हैं जिसकी मुख्य वजह बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान है। डायबिटीज होने पर रोगियों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है। यदि इनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए तो उन्हें इससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को अपने खान-पान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आमतौर पर फल का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन कुछ फलों का सेवन करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से फल हैं जो डायबिटीज के मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है। 

डायबिटीज के मरीजों न करें इन फलों का सेवन

आम  (Mango)

Diabetes Tips

Image Source : FREEPIK
Diabetes Tips

आम का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि पके आम में शुगर की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए मधुमेह के मरीज पके आम का सेवन न करें। 

केला (Banana)

Banana

Image Source : FREEPIK
Banana

डायबिटीज के मरीजों के लिए केला भी नुकसानदायक हो सकता है। इसमें शुगर और कार्ब्स दोनों की ही मात्रा अधिक होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज में केला का सेवन करने से बचें।

चीकू (Sapodilla)

Sapodilla

Image Source : FREEPIK
Sapodilla

मधुमेह के रोगियों को चीकू खाने से भी परहेज करना चाहिए। ये खाने में बेहद मीठा होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी ज्यादा हाई होता है। 

इसलिए डायबिटीज के मरीजों को चीकू नहीं खाना चाहिए.
 
पाइनएप्पल   (Pineapple)

Pineapple

Image Source : FREEPIK
Pineapple

पाइनएप्पल भी डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा बना रहता है।

अंगूर (Grapes)

Grapes

Image Source : FREEPIK
Grapes

अंगूर में भी शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए मधुमेह के मरीजों को इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें 

ये भी पढ़ें - 

प्लास्टिक के इस्तेमाल से बच्चों की याददाश्त होती है कमजोर, स्वामी रामदेव से जानिए इसके असर से बचने के उपाय

Weight Loss: वजन घटाने में प्याज है बेहद फायदेमंद, ऐसे खाएंगे तो कम होगा मोटापा

Cholesterol लेवल कम करेंगी ये 5 टिप्स, नेचर से जुड़ी आदतें दिलाएंगी आराम

 

 

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement