डायबिटीज ऐसी बीमारी है जिसे कंट्रोल तो किया जा सकता है लेकिन इसे जड़ से खत्म करना नामुमकिन है। डायबिटीज में रोगियों को ब्लड शुगर का खास ख्याल रखना पड़ता है। ये सीमा से ना तो ज्यादा होना चाहिए और ना ही कम। इसलिए डायबिटीज रोगी अपनी डाइट को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं। लेकिन अक्सर डायबिटीज के रोगी ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका असर उनके ब्लड शुगर पर बुरा पड़ता है।
नाश्ते से जुड़ी गलत आदत जो करती है नुकसान
दरअसल जल्दीबाजी में या भूल जाने के चलते बहुत से लोग सुबह का नाश्त नहीं करते। सामान्य लोगों के लिए यह चल सकता है लेकिन डायबिटीज के रोगियों के लिए यह आदत बहुत नुकसानदेय साबित हो सकती है। इसकी भी एक वजह है। दरअसल रात में भोजन करने के बाद अगर सुबह खाने में भी देर होती है तो डायबिटीज के रोगी के शरीर में हाइपोग्लाइसेमिया का ख़तरा बढ़ जाता है। इस सिचुएशन में शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल बहुत कम हो जाता है। किसी भी डायबिटीज के रोगी के लिए यह सिचुएशन बहुत ख़तरनाक साबित हो सकती है। इसलिए किसी सूरत में नाश्ता करना स्किप नहीं करना चाहिए।
नाश्ता नहीं कर पाए तो क्या करें
अगर आप ब्लड शुगर बढ़ने से परेशान रहते हैं और नाश्ता समय पर नहीं कर पाते तो भी सुबह कुछ जरूर खाइए। आप फल, जूस, नट्स या हैल्दी कोई हेल्दी स्नैक खा सकते हैं। लेकिन इतना ध्यान रखना है कि खाली पेट ना रहें।