डायबिटीज रोगियों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। हर मौसम में कुछ ऐसी चीजें बाजार में आती हैं जिन्हें डाइट में शामिल करना मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक होता है। इन चीजों में कुछ फ्रूट्स के अलावा सब्जियां भी हैं। आज हम आपको गर्मियों में आने वाले कुछ ऐसे फ्रूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है।
डायबिटीज पेशेंट इन 4 चीजों से बना लें दूरी, अपने आप कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
खूब खाएं खीरा
गर्मी के मौसम में आपको बाजार में खीरा खूब मिल जाएगा। ये सेहत के लिए बेहतरीन होता है। खीरे में पानी की अच्छी मात्रा होती है जिसकी वजह से इस मौसम में ये आपको डिहाइड्रेशन की समस्या से भी बचाए रहेगा। इसके अलावा इसमें विटामिन्स और पोषक तत्व अधिक मात्रा में होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं।
अमरूद
अमरूद सर्दियों और गर्मी दोनों ही मौसम में आता है। इसमें विटामिन ए और विटामिन सी के अलावा फाइबर के गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही अमरूद का सेवन डायिबिटीज रोगियों के ब्लड शुगर लेवर को कंट्रोल करने का भी काम करता है।
नाशपाती
रोजाना अगर आप एक नाशपाती का भी सेवन करेंगे तो ये आपके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का काम करेगा। इसके साथ ही इसमें विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
डायबिटीज पेशेंट के शुगर लेवल को जल्द कंट्रोल कर देगा ये एक गिलास जूस, तुरंत करें सेवन
जामुन का करें सेवन
डायबिटीज रोगियों के लिए जामुन बेहतरीन होता है। जामुन को आप चाहे तो ऐसे खाएं या फिर इसके बीजों को पीसकर खाना भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखेगा।
ब्लूबेरी
ब्लूबेरी का सेवन करना भी मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है। वैसे तो कई लोगों को ब्लूबेरी खाना पसंद नहीं होता है लेकिन इसको डाइट में शामिल करना सेहत के लिए अच्छा होता है।