डायबिटीज पेशेंट को अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किन चीजों का सेवन उनके लिए फायदेमंद है और किन चीजों का हानिकारक। ऐसे में शुगर पेशेंट हमेशा अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच करते रहे। मधुमेह के रोगी डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू टिप्स भी अपना सकते हैं। ये घरेलू टिप्स लहसुन है। आज हम आपको एक लहसुन के साथ दालचीनी की खास चाय की रेसिपी बताएंगे। इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि कैसे ये आपके शुगर लेवल को नियंत्रित करने में कारगर है।
एक चम्मच अजवाइन यूरिक एसिड कर सकती है कंट्रोल, बस ऐसे करें सेवन
एक चम्मच अजवाइन यूरिक एसिड कर सकती है कंट्रोल, बस ऐसे करें सेवन
लहसुन और दालचीनी चाय कंट्रोल करेगी डायबिटीज
लहसुन कई औषधीय गुणों से युक्त है। ये ना केवल खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है बल्कि सेहत के लिहाज से भी इसका सेवन करना लाभकारी है। लहसुन में मौजूद अमीनो एसिड होमोसिस्टीन की मात्रा को कम करता है। जिसके कारण शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।
डायबिटीज पेशेंट सही तरीके से करें इन 5 चीजों का सेवन, नैचुरली कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल
ये है लहसुन की चाय बनाने की रेसिपी
शुगर कंट्रोल करने के लिए आपको लहसुन की चाय में दालचीनी का भी इस्तेमाल करना होगा। दालचीनी मधुमेह पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के अलावा कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बराबर रखने में असरदार है।
- सबसे पहले आप लहसुन की दो कलियों को छीलकर उन्हें थोड़ा सा कुचल लें
- अब एक बर्तन में एक गिलास पानी को डालें और बर्तन को धीमी आंच पर चढ़ाएं
- इसमें कुचला हुआ लहसुन और थोड़ी दालचीनी डालिए
- इसे तब तक खौलाएं जब तक पानी आधा ना रह जाए
- जब पानी आधा गिलास रह जाए तो गैस बंद कर चाय को छानें
- इसे पीने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।