Highlights
- शुगर लेवल कंट्रोल करने में खीरा है बेहद फायदेमंद।
- खीरा में विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स गुण पाए जाते
Diabetes: डायबिटीज के मरीजों की संख्या इन दिनों हमारे देश में लगातार बढ़ती जा रही है। डायबिटीज के अमरीज़ों की संख्या बढ़ने की वजह लोगों का गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। उम्रदराज़ लोग ही नहीं बल्कि युवा भी अब इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में होना चाहिए। अगर सही समय पर इसे कंट्रोल नहीं किया गया, तो इससे सेहत बिगड़ने लगती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने में डाइट का सही होना बहुत ज़रूरी है। अपना शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप। खीरा में विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स गुण पाए जाते हैं। इसे आप सलाद, सैंडविच या रायते के रूप में भी में खा सकते हैं। खीरा खाने से हड्डियां और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। चलिए आपको बताते हैं अपनी डाइट में खीरे का इस्तेमाल कैसे करें।
बनाएं खीरे का सूप
खीरे के सूप से आपका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है। इसका सेवन करने के लिए सबसे पहले खीरा काट लें उसके बाद उसमें 3 चम्मच नींबू का रस, एक छोटा सा प्याज, एक लहसुन की कली, चौथाई चम्मच ऑलिव ऑइल, आधा कप धनिया, एक चम्मच जीरा, नमक और काली मिर्च पाउडर। इन सभी को एक ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें इसके बाद इसे किसी कटोरी में निकाल लें। अब स्वाद के अनुसार दही का इस्तेमाल करें। बता दें इसका सेवन करने से न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल में रहेगा बल्कि आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा।
करें खीरे के सलाद का इस्तेमाल
अगर आपको खीरे का सूप पसंद नहीं है तो आप खीरे का सलाद का सेवन रोजाना कर सकते हैं। सलाद से न सिर्फ आपको विटामिन मिलता है बल्कि ये आपके ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है।
Basil Seeds: तुलसी के बीज का सेवन करने से इन गंभीर बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, जानें कैसे करें इस्तेमाल
खीरे का रायता है बेहद फायदेमंद
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप खीरे के रायते का सेवन रोजाना जरूर करें। इसको बनाने के लिए आप खीरे को कद्दूकस करके दही में मिलाएं और इसमें स्वाद के अनुसार काला नमक मिलाएं। इसे रोज़ना खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहेगी और आपका वजन भी कम होगा।