Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Diabetes: डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में खीरा है बेहद असरदार, ऐसे करें इसका सेवन

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में खीरा है बेहद असरदार, ऐसे करें इसका सेवन

Diabetes: डायबिटीज को कम करने के लिए इसके मरीज खीरे का सेवन कर, अपना शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 23, 2022 17:35 IST, Updated : Sep 23, 2022 17:40 IST
Diabetes
Image Source : INDIA TV Diabetes

Highlights

  • शुगर लेवल कंट्रोल करने में खीरा है बेहद फायदेमंद।
  • खीरा में विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स गुण पाए जाते

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों की संख्या इन दिनों हमारे देश में लगातार बढ़ती जा रही है। डायबिटीज के अमरीज़ों की संख्या बढ़ने की वजह लोगों का गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। उम्रदराज़ लोग ही नहीं बल्कि युवा भी अब इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में होना चाहिए। अगर सही समय पर इसे कंट्रोल नहीं किया गया, तो इससे सेहत बिगड़ने लगती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने में डाइट का सही होना बहुत ज़रूरी है। अपना शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए आप अपनी डाइट में खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप। खीरा में विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स गुण  पाए जाते हैं।  इसे आप सलाद, सैंडविच या रायते के रूप में भी में खा सकते हैं। खीरा खाने से हड्डियां और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। चलिए आपको बताते हैं अपनी डाइट में खीरे का इस्तेमाल कैसे करें। 

kheera

Image Source : FREEPIK
kheera

बनाएं खीरे का सूप

खीरे के सूप से आपका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है। इसका सेवन करने के लिए सबसे पहले खीरा काट लें उसके बाद उसमें 3 चम्मच नींबू का रस, एक छोटा सा प्याज, एक लहसुन की कली, चौथाई चम्मच ऑलिव ऑइल, आधा कप धनिया, एक चम्मच जीरा, नमक और काली मिर्च पाउडर। इन सभी को एक ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें इसके बाद इसे किसी कटोरी में निकाल लें। अब स्वाद के अनुसार दही का इस्तेमाल करें। बता दें इसका सेवन करने से न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल में रहेगा बल्कि आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा।

kheera

Image Source : FREEPIK
kheera

करें खीरे के सलाद का इस्तेमाल 

अगर आपको खीरे का सूप पसंद नहीं है तो आप खीरे का सलाद का सेवन रोजाना कर सकते हैं। सलाद से न सिर्फ आपको विटामिन मिलता है बल्कि ये आपके ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करता है। 

Basil Seeds: तुलसी के बीज का सेवन करने से इन गंभीर बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, जानें कैसे करें इस्तेमाल

खीरे का रायता है बेहद फायदेमंद 

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप खीरे के रायते का सेवन रोजाना जरूर करें। इसको बनाने के लिए आप खीरे को कद्दूकस करके दही में मिलाएं और इसमें स्वाद के अनुसार काला नमक मिलाएं। इसे रोज़ना खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहेगी और आपका वजन भी कम होगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

मच्छरों का खौफ! तेजी से बढ़ रहे हैं मलेरिया, डेंगी और चिकनगुनिया, स्वामी रामदेव से जानिए यौगिक उपचार

Side Effects of Moong Dal: ये लोग भूलकर भी न करें मूंग की दाल का सेवन, वरना उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

मच्छरों का खौफ! तेजी से बढ़ रहे हैं मलेरिया, डेंगी और चिकनगुनिया, स्वामी रामदेव से जानिए यौगिक उपचार

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement