सर्दियों में तेजी से बढ़ने लगता है डिप्रेशन, बाबा रामदेव से जानें अवसाद से बचने के लिए क्या करें?
सर्दियों में तेजी से बढ़ने लगता है डिप्रेशन, बाबा रामदेव से जानें अवसाद से बचने के लिए क्या करें?
What Is Winter Depression: सर्दियों में आलस, तनाव और कई बार डिप्रेशन जैसा महसूस होने लगता है। इसे विंटर ब्लूज भी कहते हैं। जानिए विंटर डिप्रेशन क्यों होता है इसके लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?
Written By : Pankaj KumarEdited By : Poonam YadavPublished : Jan 12, 2025 11:10 IST, Updated : Jan 12, 2025 11:10 IST
जिंदगी में कितनी भी मुसीबतें आएं ना रुकना है,ना हारना है क्योंकि जीवन चलते रहने का नाम है भले ही कुछ दुख ऐसे होते हैं, जिनकी उम्र बहुत लंबी होती है--कुछ ऐसा जीवन से चला जाता है, जिसकी कमी हमेशा खलती है। ऐसे में कई बार लोग अपनी किस्मत को ताउम्र कोसते रहते हैं तो कई बार मुश्किलों को झेलकर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन हमारा मैसेज है उन लोगों के लिए जो मुसीबतों से हार जाते हैं और दुनिया ही छोड़ देते हैं। ये कायनात हमसे जितना छीनती है, उससे ज्यादा देती भी है तभी तो स्वामी विवेकानंद ने कहा है। उठो मेरे शेरों इस भ्रम को मिटा दो कि तुम कमजोर हो तुम स्वच्छंद हो किसी हालात के गुलाम नहीं हो। जितने लोग अपने हालात को लेकर परेशान हैं वो आज 'युवा दिवस' के मौके पर मेरी बात गौर से सुनें, बुरे वक्त से ही अच्छे दिन निकलते है ये जान लीजिए। आप सक्षम हैं, तभी आपकी लाइफ में चैलेंजेज हैं।
हर पल आने वाली चुनौतियों का सामना कीजिए। अपनी जिंदगी में खुशियां भरिए और ये सब होगा सोच में पॉजिटिविटी लाकर, हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाकर क्योंकि निगेटिव इमोशंस का एहसास ज्यादा वक्त तक बना रहे तो--डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम, हाई बीपी, कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जिंदगी से जुड़े तमाम वो सवाल- मसलन, 'खुशियों का रहस्य क्या है? ये कहां मिलती है? पैसे और खुशी के बीच कोई रिश्ता है या नहीं? क्या रिश्तों में खुशहाल रहना जरूरी है या सिर्फ सेहतमंद रहना काफी है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज योग मेडिटेशन के साथ स्वामी रामदेव से जानेंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन