Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Dengue: डेंगू का बढ़ रहा है कहर, जानें इससे बचने के उपाय और लक्षण

Dengue: डेंगू का बढ़ रहा है कहर, जानें इससे बचने के उपाय और लक्षण

Dengue: डेंगू का कहर बारिश के मौसम या फिर जुलाई से अक्टूबर के बीच सबसे अधिक देखने को मिलता है। वक्त रहते डेंगू के लक्षण को जान लेने बेहद जरूरी होता है। बता दें कि डेंगू की वजहर से हर साल कई हजार लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 22, 2022 8:37 IST, Updated : Oct 22, 2022 10:22 IST
Dengue
Image Source : PTI Dengue

Highlights

  • डेंगू से हर साल 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होती है
  • डेंगू मरीजों को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है
  • डेंगू से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

Dengue: एक छोटा सा मच्छर आपकी जान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इन दिनों देश में मच्छरों ने कहर बरपाया हुआ है। आए दिन मलेरिया समेत डेंगू के तमाम केस सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामले तो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आमजन ही नहीं फिल्मी सितारे भी इसके चपेट में आने से नहीं बच सके। खबर आई है कि अभिनेता सलमान खान डेंगू की चपेट में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेंगू हर साल करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है। वहीं डेंगू से हर साल 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होती है। ऐसे में एक छोटे से मच्छर की भूलकर भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। डेंगू की चपेट में आने से बचने के लिए इसके प्रति सावधानी बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं डेंगू के लक्षण, बचाव और इलाज के उपाय।

ये भी पढ़ें: Diwali 2022 Health Tips: खाने पर नहीं कर पाते हैं कंट्रोल तो जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना हो सकती हैं पाचन संबंधी दिक्कतें

डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)

  1. ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार आना
  2. आंखों के पिछले भाग में दर्द होना जो आंखों को दबाने या हिलाने से और भी बढ़ जाता है
  3. सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
  4. भूख न लगना और जी मिचलाना
  5. गले में हल्का सा दर्द होना
  6. बहुत ज्यादा कमजोरी लगना
  7. मुंह का स्वाद बिगड़ जाना
  8. शरीर पर लाल रैश होना
  9. डेंगू के मच्छर रात के मुकाबले दिन में अधिक काटते हैं

डेंगू से बचाव

  • घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
  • कूलर या गमलों में भरा पानी हटा दें
  • शरीर को पूरी तरह से ढककर रखें
  • बच्चों को पार्क ले जाते समय उन्हें पूरी बांहें के कपड़े ही पहनाएं
  • घर के बाहर कहीं पानी जमा हो और उसे साफ करना संभव नहीं है तो वहां मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें
  • पानी में डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा अधिक होता है, इसलिए किसी भी जगह पानी जमा न होने दें
  • डेंगू के लक्षण दिखने पर बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई दवा न लें

ये भी पढ़ें-

Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में अपने फेफड़ों का रखें ख्याल, यहां जानें प्रदूषण से बचने के उपाय

Health Tips: शरीर में कभी नहीं होगी प्रोटीन की कमी, आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये फूड्स

(Disclaimer:ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail