दिल्ली में 500 पहुंचा प्रदूषण का लेवल, इन अंगों पर कर रहा है सीधा वार, कर लें ये उपाय नहीं तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
दिल्ली में 500 पहुंचा प्रदूषण का लेवल, इन अंगों पर कर रहा है सीधा वार, कर लें ये उपाय नहीं तो भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
दिल्ली का प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। सिर्फ सांस लेने में ही परेशानी नहीं हो रही बल्कि इसके गंभीर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रदूषण का असर आंख, नाक, त्वचा, किडनी, हार्ट, फेफड़ों और प्रेगनेंसी पर भी पड़ रहा है। स्वामी रामदेव से जानिए प्रदूषण से बचने और शरीर के अंगों को मजबूत बनाने के उपाय।
Written By : Sajid Khan AlviEdited By : Bharti SinghPublished : Nov 15, 2024 9:14 IST, Updated : Nov 15, 2024 9:14 IST
दिल्ली की हवा में घुले प्रदूषण के ज़हर का हाल इन आंकड़ों से जान सकते हैं। दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 506, 473, 472, 471 तक पहुंच चुका है। आखिर इतनी ज़हरीली हवा में लोग सांस कैसे ले पा रहे हैं। दिल्ली वाले तो अब बस यही पूछ रहे हैं कि बिना साफ हवा के जीएं तो जीएं कैसे । स्मॉग की चादर में शहर ऐसा लिपटा है कि आंख, नाक, कान हर जगह से प्रदूषण शरीर में घुस रहा है। राजधानी के 14 इलाकों में AQI साढ़े चार सौ के पार है। जहांगीरपुरी का तो AQI कल सुबह 500 क्रॉस कर गया था। कोई इसके लिए पराली के धुएं को जिम्मेदार बताता है तो कोई गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को। कुछ लोग प्रदूषण की बड़ी वजह फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन को भी मानते हैं।
वजह जो भी हो, सच यही है कि हम हर पल ज़हरीली सांस ले रहे है। जिसका बुरा असर सिर्फ रेस्पिरेटरी ट्रैक और लंग्स पर ही नहीं हार्ट-लिवर-किडनी पर भी पड़ रहा है। और तो और इलाज के बाद भी शरीर से इसका असर खत्म होने में काफी वक्त लगता है। मामूली खांसी ही ठीक होने में 10 से 15 दिन ले रही है। कफ-कोल्ड, गला चोक होने के मामले घर घर में हैं। ज़हरीली हवा में लगातार सांस लेने से गठिया जैसी घातक ऑटो इम्यून बीमारी भी ट्रिगर होने लगी है। अस्पतालों में सांस के मरीज़ 30% बढ़े हैं। खराब हवा में सांस लेने वाली प्रेगनेंट महिलाओं के बच्चे गर्भ में ही बीमार हो रहे हैं।
नवजात बच्चों का वज़न भी प्रदूषण बढ़ने से कम हुआ है। वहीं 16% मिसकैरेज की वजह नाइट्रस ऑक्साइड में सांस लेने को बताया गया है। साइंस जर्नल लैंसेट की स्टडी बताती है कि वायु प्रदूषण की वजह से भारत में करीब 17 लाख तो W.H.O के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल खराब हवा की वजह से 70 लाख लोग बेमौत मारे जाते हैं।
एक तो प्रदूषण का खतरा उपर से ठंड भी अचानक बढ़ गई है। यानि सेहत पर डबल वार हो रहा है। आखिर इससे कैसे बचें आइये स्वामी रामदेव से जानते हैं प्रदूषण से बचने के आयुर्वेदिक और यौगिक उपाय साथ ही जानेंगे योग कैसे प्रदूषण के असर को कम करता है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन