Delhi Air Pollution: 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत में पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई थी, ताकि प्रदूषण नियंत्रण में किया जा सके। लेकिन दिवाली की रात पटाखों पर लगाए प्रतिबंध की धज्जियाँ उड़ाई गईं। जिसके बाद सोमवार की सुबह जहरीले घने कोहरे से हुई। धुंध इतना ज़्याद था कि कुछ सौ मीटर के बाद ही विजिबिलिटी खत्म हो जा रही थी। अलग-अलग हवा की गुणवत्ता मापने वाले स्टेशनों ने दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया है।
PM 2.5 का लेवल 45 प्रतिशत बढ़ा
एक रिपोर्ट के मुताबिक फेफड़ों को डैमेज और इम्यून सिस्टम को कमजोर करनेवाले PM 2.5 कणों का लेवल पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं PM 10 कणों का लेवल भी 33 प्रतिशत बढ़ गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में सभी हवा की गुणवत्ता की निगरानी करने वाले स्टेशनों ने पिछली साल की तुलना में दिवाली के दिन प्रदूषण बहुत ज़्यादा हुआ है।
शरीर में इस एक चीज़ की कमी से हड्डियां लगती हैं चटकने, टूटकर गिरने लगते हैं दांत, ऐसे करें इसकी कमी पूरी
दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता में हुआ था सुधार
दिवाली से पहले हवा की क़्वालिटी काफी हद तक ठीक हो गई थी। दरसाल, दिवाली के कुछ रोज़ पहले बारिश हुई थी जिसके वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था। लेकिन अब दिवाली के बाद एक बार फिर यहाँ की हवाओं में जहर घुल गया है।