Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. वेट लूज करना है तो डाइट में शामिल करें खीरा, निखरी त्वचा के साथ मिलेंगे ये फायदे भी

वेट लूज करना है तो डाइट में शामिल करें खीरा, निखरी त्वचा के साथ मिलेंगे ये फायदे भी

सलाद हो या जस, हीरे को गर्मियों में सेहत का रखवाला कहा जाता है। खीरा पेट से लेकर त्वचा तक, सबके लिए फायदेमंद है।

Edited by: India TV Health Desk
Updated : June 29, 2021 12:28 IST
cucumber benefits
Image Source : INDIA TV cucumber benefits

खीरे को सलाद में गिना जाता है लेकिन सच कहें तो हरी सब्जियों में इसे हीरे की तरह कहा जाता है। चूंकि खीरे में 95 परसेंट पानी होता है और इसमें कैलोरी ना के बराबर होती है, इसलिए वजन कम करने के लिए इसे शानदार विकल्प माना जाता है। जो लोग वजन कम करना चाहते हैं वो डाइट में इसे शामिल करके वजन कम करने के शानदार परिणाम पा सकते हैं। 

Weight loss diet: वजन घटाने के लिए खाएं जीरो कैलोरी वाले ये 5 हेल्दी फूड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

खीरा केवल वजन कम नहीं करता। ये त्वचा को शानदार बनाता है और कब्ज जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है। गर्मियो में खीरा हीरा माना जाता है जिसे दिन में खाया जाए तो इसका बेहतर फल मिलता है और शरीर का काफी फायदा मिलता है।

आप चाहें तो खीरे का सलाद बनाकर खा सकते हैं, या फिर इसे रायते में कस कर या फिर इसका जूस निकाल कर पी सकते हैं। यह हर रूप में फायदा करेगा। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा भी चमकता है और इसके एंटी ऑक्सिडेंट चेहरे की समस्याओं को दूर करते हैं।  

पपीते के रस में है इम्यूनिटी बढ़ाने की ताकत, जानिए बनाने का तरीका

खीरे के सेवन के फायदे-

  1. खीरा वजन नियंत्रित करता है। जब भी वेवक्त भूख लगे तो खीरा खाएं, इसमे कैलोरी ना के बराबर होती है।
  2. खीरे में बीटा कैरोटीन पाया जाता है और इसमें  विटामिन सी जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट की भी भरमार है जिसकी वजह से इम्यूनिटी बूस्ट होती है।
  3. कब्ज होने पर खीरे के बीज का सेवन करने से फायदा मिलता है। 
  4. खीरे में विटामिन बी और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो व्यक्ति के सिरदर्द व खुमारी जैसी परेशानियों से निजात दिलाने में कारगर हैं।
  5. खीरे के बीज शामिल में पोटेशियम और मैगनीशियम ब्लड प्रेशर को कम करके हाइपर टेंशन को नियंत्रित करता है। 
  6. खीरा त्वचा के लिए काफी लाभकारी है। इसके सेवन से नाखून और बाल मजबूत होते हैं औऱ उनकी चमक बढ़ जाती है। 
  7. खीरे के सेवन से हड्डियां मजबूत होती है और इससे डिहाइड्रेशन की समस्या भी दूर होती है।
  8. खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से चेहरे की मृत कोशिकाएं  खत्म हो जाती है जिससे चेहरे को नई चमक मिलती है।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement