Highlights
- केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को Covid Vaccine का पंजीकरण शुरू हो जाएगा
- इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं होने पर लोग भ्रमित हैं औऱ लोगों के जेहन में कई सवाल उठ रहे हैं
- मसलन स्लॉट कैसे बुक करना है, आईडी क्या जमा करना होगा और बच्चे का आधार कार्ड ही नहीं है तो क्या करना होगा
कोरोना महामारी के बीच देश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद आज से 15 से 18 साल के बच्चों को Covid Vaccine का पंजीकरण शुरू हो गया है। जाएगा। अगर आपका बच्चा इस उम्र का है तो आपको भी पंजीकरण करवा कर बच्चे को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं होने पर लोग भ्रमित हैं औऱ लोगों के जेहन में कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन स्लॉट कैसे बुक करना है, आईडी क्या जमा करना होगा और बच्चे का आधार कार्ड ही नहीं है तो क्या करना होगा।
इस संबंध में ध्यान देने की बात है कि अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना है तो भी आप बच्चे के लिए Covid Vaccine का स्लॉट बुक कर सकते हैं।
बच्चे को लगवानी है Covid Vaccine तो फॉलो कीजिए ये प्रोसेस।
1. सबसे पहले आपको कोविन ऐप (CoWIN App)या इसकी वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
2. यहां होम पेज पर वैक्सीनेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
3. अब जो पेज खुलेगा उसमें बड़ों और बच्चों के लिए वेक्सीनेशन स्लॉट दिखेंगे।
4. यहां बच्चों वाले ऑप्शन पर अपने बच्चे का नाम, उम्र और अन्य डिटेल्स भर दीजिए।
5. इसके बाद आपको बच्चे का आधार कार्ड या 10वीं क्लास या किसी अन्य क्लास का आईकार्ड मांगा जाएगा।
6. जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास है, उसे सबमिट करके प्रोसेस कीजिए।
7. अब आपको अपने घर के नजदीक के वैक्सीन सेंटर और स्लॉट चुनना होगा।
8. स्लॉट मिलने के बाद उस पर क्लिक करें औऱ सबमिट कर दीजिए।
9. अब आपके बच्चे के लिए वैक्सीन का स्लॉट बुक हो गया है।
ध्यान देने वाली बातें
-आप केवल 15 से 18 साल के बच्चों को ही वैक्सीन का स्लॉट बुक कर पाएंगे। दूसरी खास बात, अभी केवल कोवैक्सीन ही बच्चों को लगाई जा रही है।
- आप अपने मोबाइल रजिस्ट्रेशन के जरिए भी अपने बच्चे का स्लॉट बुक करवा सकते हैं क्योंकि एक मोबाइल नंबर पर परिवार के चार सदस्यों के नाम रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं।
- अगर आपके पास इंटरनेट एक्सेस नहीं है और मोबाइल पर भी स्लॉट बुक नहीं कर रहे तो आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भी बच्चे के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- आधार कार्ड न होने की स्थिति में CoWIN प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा का कहना है कि सरकार ने पंजीकरण के लिए एक अतिरिक्त (10 वीं) आईडी कार्ड जोड़ा है, इसके साथ ही अन्य कक्षा का आईडी कार्ड भी मान्य है।