Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्या आप जानते हैं, सिर में भी जम जाता है कफ? जानें ऐसा कब होता है, इसके लक्षण और ठीक करने के उपाय भी जानें

क्या आप जानते हैं, सिर में भी जम जाता है कफ? जानें ऐसा कब होता है, इसके लक्षण और ठीक करने के उपाय भी जानें

सर्दियों में अक्सर लोग सिर दर्द से परेशान रहते हैं। ऐसे में इसका एक कारण सिर में कफ जमना (Cough headaches) भी हो सकता है।

Written By: Pallavi Kumari
Updated on: January 17, 2023 12:19 IST
Cough headaches symptoms - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Cough headaches symptoms

सर्दियों में अक्सर लोग सिर दर्द से परेशान रहते हैं। कई बार ये सर्दी लगने की वजह से भी हो सकता है जिसमें कि शरीर में सिर दर्द के अलावा भी कई लक्षण नजर आते हैं। जैसे कि बुखार, पेट दर्द और सर्दी-जुकाम। लेकिन, एक दूसरे प्रकार का भी सिर दर्द होता है जिसमें कि लोगों के सिर में दर्द कफ जम जाने (Cough headaches) की वजह से होता है। ये लंबे समय तक रह सकता है। पर समझने वाली बात यह है कि आखिरकार सिर में कफ जमता कैसे है। आइए, जानते हैं इसका कारण, लक्षण और कुछ घरेलू उपचार।

सिर में कफ कैसे जमता है-Cough headaches causes in hindi

सिर में कफ जमने का सबसे बड़ा कारण है शरीर में कफ की मात्रा का बढ़ना और इसका सिर तक पहुंच जाना। सर्दियों में इस सिर दर्द को प्राथमिक सिर दर्द (Primary cough headaches) कहा जाता है। प्राथमिक सिर दर्द का सबसे बड़ा कारण है पेट में अचानक दबाव बढ़ना, जो कि कफ बढ़ने से होता है। इसके कारण खांसी हो सकती है। इससे सिर में दबाव बढ़ सकता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है।

शरीर में दिखें ये 4 बदलाव तो, समझ जाएं हो सकती है विटामिन डी की कमी

सिर में कफ जमने के लक्षण-Cough headaches symptoms in hindi

-सिर में कफ जमने पर सिर भारी रह सकता है।

-रह-रह कर सिर में तेज दर्द हो सकता है।
-कफ के कारण ब्रेन में सेंसशन फील हो सकता है। 
-सोने, उठने और काम करने के दौरान सिर दर्द महसूस करना।

Cough headache home remedy

Image Source : FREEPIK
Cough headache home remedy

बदलते मौसम में बार-बार होते सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, अपनाएं बाबा रामदेव के ये कारगर उपाय

सिर में कफ जम जाए तो क्या करें-Cough headache home remedy in hindi?

सिर में कफ जम जाने पर कुछ घरेलू उपचार आपके काम आ सकते हैं। जैसे कि पहले तो 
-गर्म पानी में नीलगिरी का तेल डाल कर इसका भाप लें।
-चाय में नमक डाल कर पिएं। ये कफ को बाहर निकालने में मददगार है।
-लौंग की चाय पिएं जो शरीर में गर्मी पैदा करके कफ पिघलाने में मदद करेगा। 
-सौंठ और हल्दी का काढ़ा पिएं।
इस तरह आप इन तमाम घरेलू उपचारों की मदद लेकर कफ को कम कर सकते हैं। इससे कंजेशन कम होगा और सिर दर्द की समस्या अपने आप कम होने लगेगी।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement